रीवा। गणतंत्र दिवस का रंगारंग और भव्य कार्यक्रम एसएएफ मैदान रीवा में आयोजित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली. इस दौरान सुरक्षा बलों ने आकर्षक व मनोहारी परेड का प्रदर्शन किया. समारोह में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश तथा प्रदेश के विकास को चित्रित करती हुई विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं.
'रीवा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी'
मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि विंध्य क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा के विकास के लिए बनाए गए पांच वर्षीय प्लान का अवलोकन किया. सीएम ने कहा कि 15 वर्षों में हुए विकास के कार्यों से रीवा की तस्वीर तेजी से बदल रही है. रीवा महानगर बनने की ओर अग्रसर है.
'गेहूं व धान उत्पादन में रीवा का खास योगदान'
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वरोजगार व आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. नगरों के साथ-साथ ग्रामों के विकास के लिए भी पांच वर्षीय कार्य योजना तैयार की जा रही है. रीवा प्रदेश का गौरवशाली जिला है. कोरोना संकट में प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेंहू का रिकॉर्ड उपार्जन हुआ. इसमें रीवा का बहुत बड़ा योगदान था. धान उपार्जन में भी रीवा प्रदेश के पांच प्रमुख जिलों में शामिल है. गेंहू व धान के लिये रीवा के किसानों को एक हजार करोड़ रूपये की राशि दी गई है.
'सुपारी से कलाकृति को मिलेगी वैश्विक पहचान'
रीवा में सुपारी से कलाकृति बनाने की अनूठी कला है. इस वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की व्यवस्था की जाएगी. ताकि ये उत्पाद दुनिया भर में बेचे जाएं. इनका उत्पादन बढ़ाने से स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ेगा और जिले का आर्थिक विकास होगा.
सीएम शिवराज ने 'नेताजी' को किया याद
मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस को नमन कर रहा हूं. नेताजी ने कहा था कि 'तुम मुझे खून दो मैं तूम्हे आजादी दूंगा'.अंग्रेजों से अंडमान निकोबार द्वीप को आजाद कराकर तिरंगा फहराया. आज उन वीरों को नमन किया जा रहा है, जिनके त्याग और बलिदान से देश को आजादी मिली.
'पिछड़ी जाति की तरह सवर्ण आयोग गठित करेंगे'
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नशे के सौदागरों से भावी पीढ़ी को खोखला नहीं होने देंगे. हर समाज के युवाओं को हम बचाएंगे. पढ़ने के लिए हर वर्ग के छात्रों का खर्च भाजपा की सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ग के विकास के लिए पिछड़ी जाति की तरह सवर्ण आयोग गठित करेंगे.मध्य प्रदेश में दस प्रतिशत गरीब सवर्ण को आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है.
फ्रंटलाइन वर्कर्स के काम को सराहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष पहले प्रदेश में कोरोना महामारी का संकट आया. हमारे डॉक्टर, नर्स, पुलिस और प्रशासन के लोगों ने अपने प्राण संकट में डालकर आम जनता की सेवा की. देश के दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने कोरोना को हराने की निर्णायक लडाई लड़ी. उन्होंने कहा कि रीवा सहित पूरे विन्ध्य क्षेत्र के विकास का रोडमैप तैयार है. तेजी से काम किया जाएगा.
'कर्मचारियों के वेतन में कटौती के प्रस्ताव को मैंने ठुकरा दिया'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड-19 महामारी संकट के दौरान प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के वेतन में कटौती का प्रस्ताव मिला था लेकिन उन्होंने इसे मानने से इंकार कर दिया. मध्य प्रदेश के रीवा में मुख्यमंत्री चौहान ने गणतंत्र दिवस समारोह में तिरंगा फहराने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान अर्थव्यवस्था ढह गई थी, 3 महीने तक सरकारी कोष में पैसा जमा नहीं हुआ.उन्होंने आगे कहा कि ऐसी स्थिति में मुझे (अधिकारियों से) एक प्रस्ताव मिला कि वित्तीय तंगी के कारण कर्मचारियों का वेतन कम किया जाना चाहिए. लेकिन मैंने मना कर दिया.
'माफिया को किया नेस्तानाबूत'
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकास के कार्यों के साथ भू-माफिया , खनन माफिया, नशे का सौदागरों, चिटफंड कंपनी बनाकर जनता को लूटने वाले तथा बेटियों से दुर्व्यवहार करने वालों के साथ ही धर्मान्तरण कराने वाले को मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं रहने दिया जाएगा. पूरे प्रदेश में माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है. मिलावटखोरों को नहीं छोड़ा जाएगा. माफिया के कब्जे से 8 हजार करोड़ रुपए कीमत की जमीन खाली कराई है. जनता के 650 करोड़ रुपए माफियाओं से वसूले गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने का पूरा अवसर दिया जाएगा. नारी सुरक्षा और सम्मान के लिऐ पंख अभियान शुरू किया है.
'किसानों को 83 हजार करोड़ से अधिक लाभ'
किसानों को एक वर्ष में 83 हजार करोड़ रुपए से अधिक का लाभ दिया जा चुका है. जीरो प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण की योजना फिर से शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वरोजगार तथा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने का प्रयास किए जा रहे हैं.
18 झांकियों का शानदार नजारा
अलग-अलग विभागों की तरफ से 18 झांकियां निकाली गईं. जिनमें से नगर निगम रीवा, वन विभाग, उद्योग विभाग, जेल विभाग, सोलर पावर प्लांट, बेटी बचाओ, पुलिस विभाग सहित सभी विभागों की झांकियां शामिल रहीं.इसके बाद सीएम ने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को सम्मानित भी किया. सभी झांकियों में उद्योग विभाग की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. जबकि परेड में 9वीं और 25 वीं बटालियन प्रथम रही.