रीवा। छुहिया घाटी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद मृतकों के परिजनो ने संजयगांधी अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया और शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. परिजनों ने अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की लापरवाही मानते हुए फैक्ट्री प्रबंधन से मुआवजे की मांग की. लेकिन कंपनी के प्रबंधन द्वारा अब तक उनकी कोई मांगें नहीं मानी गई.
परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
संजय गांधी अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और अस्पताल में मौजूद अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के एचआर मयंक श्रीवास्तव से मुआवजे की मांग करने लगे. लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा उनकी मांगे नहीं मानी गई. मृतकों के परिजन लगातार अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए है और उनका कहना की अगर जल्द ही फैक्ट्री प्रबंधन के मांगें नहीं गई तो शवों को सड़क पर रख कर चक्काजाम कर दिया.
दर्दनाक था हादसा
बता दें की रीवा की छुहिया घाटी स्थित बघवार में अल्ट्राटेक का सीमेंट प्लांट है. रोज की तरह सुबह तकरीबन 10 बजे कंपनी की बस कर्मचारियों को लेकर जा रही थी. तभी बघवार की ओर से आरहा क्लिंकर से भरा ओवरलोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर बस के ऊपर पलट गया, जिससे बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रेलर में भरा गर्म क्लिंकर बस के अंदर बैठे कर्मचारियों पर जा गिरा जिसके बाद गर्म क्लिंकर में दबकर कर 4 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी.