ETV Bharat / state

पुलिस कंट्रोल रूम में लगाया गया शिकायतों के निराकरण के लिए शिविर, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार - रीवा पुलिस

रीवा जिले में पुलिस विभाग के लिए सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें गले की फांस बनती जा रही है. पुलिस कंट्रोलरूम में लंबे समय से लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए शिविर लगाकर सुनवाई की. इस दौरान आधा सैकड़ा शिकायतों का निराकरण किया गया.

Camp organized in police control room
पुलिस कंट्रोल रूम में शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 1:19 PM IST

रीवा। जिले के विभिन्न थानों में लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने के लिए गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले भर से फरियादी शिविर पहुंचे और अपनी शिकायतों का निराकरण कराने के लिए पुलिस अधीक्षक से मिले. उन्हें अपनी समस्याओ से अवगत करवाया. शिविर में डीआईजी अनिल सिंह कुशवाहा, एसपी राकेश कुमार सिंह सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा जिले के सभी एसडीओपी व थाना प्रभारी मौजूद रहे.

पुलिस कंट्रोल रूम में शिविर का आयोजन
पुलिस विभाग ने लगाया शिविर
पुलिस विभाग में सीएम हेल्पलाइन की करीब 400 से अधिक शिकायतें लंबित है. इनका निराकरण करने के लिए शिविर में पीड़ितों को भी बुलवाया गया था. मौके पर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया गया. बारी-बारी से सभी एसडीओपी और थाना प्रभारियों को बैठाकर पीड़ितों से मिलवाया गया, जो थाना प्रभारियों की बातों से संतुष्ट नहीं हुए. उनसे पुलिस अधीक्षक ने बात की.

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कई बार लोग कार्रवाई होने के बाद भी सीएम हेल्पलाइन की शिकायत कर देते हैं. जिनको समझाइश देकर निराकरण कराया गया है और जो दूसरे विभाग से जुड़ी शिकायतें थी. उनको संबंधित विभाग में शिकायत करने की समझाइश दी गई है.

दबंगों के कहर से परेशान पीड़ित काट रही थानों के चक्कर

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित शिविर में पहुंची चोरहटा थाना क्षेत्र निवासी निर्मला द्विवेदी ने बताया की उनकी सास राजकुमारी दुबेदी अकेली घर पर रहती है. जिनके साथ गांव के ही दबंग चतुर्वेदी परिवार के द्वारा जमीनी विवाद को लेकर आए दिन अभद्रता की जाती है और जान से मारने की धमकी दी जाती है. जिसमे गांव का सरपंच भी उनसे मिला हुआ है. कई बार उनके द्वारा स्थानीय चोरहटा थाने में शिकायत की गई लेकिन थाना प्रभारी उल्टा उन्हें ही डरा धमका कर बाहर का रास्ता दिखा देते है. निर्मला द्विवेदी ने बताया की शिकायत लेकर वह कई बार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के चक्कर काट चुकी है. जिसके बावजूद भी उन दबंगो पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता के द्वारा मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई,पर अब तक उन्हें न्याय नहीं मिल सका और अब वह पूरी तरह से निराश और हताश है.

पुलिस पर मामला दबाने का आरोप

शिविर में पहुचे बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के निवासी आर.पी. पाण्डेय ने बताया की विगत माह 19 जुलाई को उनके भांजे की गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हिनौती गांव में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पंचनामा कार्रवाई के लिए घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था लेकिन उन्हें पोस्टमार्टम किये ही शव परिजनों को सौंप दिया गया. पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा की हत्यारों से मिलकर थाना प्रभारी विनोद सिंह ने मामले को रफादफा कर दिया. मामले की शिकायत कई बार रीवा पुलिस अधीक्षक से की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़ित आर.पी. पाण्डेय ने बताया की घटना की शिकायत रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के अलावा प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों समेत देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस तक को पत्र भेजा गया,पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. पीड़ित आर.पी. ने पाण्डेय अब शासन व प्रशासन से न्याय की उम्मीद खत्म कर दी है और ऊपर वाले पर ही अपना भरोसा जाताया है.


हताश और निराश हुए पीड़ित

रीवा के पुलिस कंट्रोल रूम में आज सी.एम हेल्पलाइन के लंबित पड़े शिकायतो के निराकरण करने के लिए पुलिस विभाग के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. जहां जिले भर से सैकड़ों पीड़ित अपनी समस्या का समाधान कराने पहुंचे और अपनी समस्याओं से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. वहीं शिविर में पहुंचे कुछ पीड़ितों का समाधान नहीं निकाला जा सका. जिससे वह हताश और निराश हो कर वापस लौट गए.

रीवा। जिले के विभिन्न थानों में लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने के लिए गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले भर से फरियादी शिविर पहुंचे और अपनी शिकायतों का निराकरण कराने के लिए पुलिस अधीक्षक से मिले. उन्हें अपनी समस्याओ से अवगत करवाया. शिविर में डीआईजी अनिल सिंह कुशवाहा, एसपी राकेश कुमार सिंह सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा जिले के सभी एसडीओपी व थाना प्रभारी मौजूद रहे.

पुलिस कंट्रोल रूम में शिविर का आयोजन
पुलिस विभाग ने लगाया शिविरपुलिस विभाग में सीएम हेल्पलाइन की करीब 400 से अधिक शिकायतें लंबित है. इनका निराकरण करने के लिए शिविर में पीड़ितों को भी बुलवाया गया था. मौके पर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया गया. बारी-बारी से सभी एसडीओपी और थाना प्रभारियों को बैठाकर पीड़ितों से मिलवाया गया, जो थाना प्रभारियों की बातों से संतुष्ट नहीं हुए. उनसे पुलिस अधीक्षक ने बात की.

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कई बार लोग कार्रवाई होने के बाद भी सीएम हेल्पलाइन की शिकायत कर देते हैं. जिनको समझाइश देकर निराकरण कराया गया है और जो दूसरे विभाग से जुड़ी शिकायतें थी. उनको संबंधित विभाग में शिकायत करने की समझाइश दी गई है.

दबंगों के कहर से परेशान पीड़ित काट रही थानों के चक्कर

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित शिविर में पहुंची चोरहटा थाना क्षेत्र निवासी निर्मला द्विवेदी ने बताया की उनकी सास राजकुमारी दुबेदी अकेली घर पर रहती है. जिनके साथ गांव के ही दबंग चतुर्वेदी परिवार के द्वारा जमीनी विवाद को लेकर आए दिन अभद्रता की जाती है और जान से मारने की धमकी दी जाती है. जिसमे गांव का सरपंच भी उनसे मिला हुआ है. कई बार उनके द्वारा स्थानीय चोरहटा थाने में शिकायत की गई लेकिन थाना प्रभारी उल्टा उन्हें ही डरा धमका कर बाहर का रास्ता दिखा देते है. निर्मला द्विवेदी ने बताया की शिकायत लेकर वह कई बार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के चक्कर काट चुकी है. जिसके बावजूद भी उन दबंगो पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता के द्वारा मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई,पर अब तक उन्हें न्याय नहीं मिल सका और अब वह पूरी तरह से निराश और हताश है.

पुलिस पर मामला दबाने का आरोप

शिविर में पहुचे बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के निवासी आर.पी. पाण्डेय ने बताया की विगत माह 19 जुलाई को उनके भांजे की गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हिनौती गांव में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पंचनामा कार्रवाई के लिए घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था लेकिन उन्हें पोस्टमार्टम किये ही शव परिजनों को सौंप दिया गया. पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा की हत्यारों से मिलकर थाना प्रभारी विनोद सिंह ने मामले को रफादफा कर दिया. मामले की शिकायत कई बार रीवा पुलिस अधीक्षक से की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़ित आर.पी. पाण्डेय ने बताया की घटना की शिकायत रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के अलावा प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों समेत देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस तक को पत्र भेजा गया,पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. पीड़ित आर.पी. ने पाण्डेय अब शासन व प्रशासन से न्याय की उम्मीद खत्म कर दी है और ऊपर वाले पर ही अपना भरोसा जाताया है.


हताश और निराश हुए पीड़ित

रीवा के पुलिस कंट्रोल रूम में आज सी.एम हेल्पलाइन के लंबित पड़े शिकायतो के निराकरण करने के लिए पुलिस विभाग के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. जहां जिले भर से सैकड़ों पीड़ित अपनी समस्या का समाधान कराने पहुंचे और अपनी समस्याओं से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. वहीं शिविर में पहुंचे कुछ पीड़ितों का समाधान नहीं निकाला जा सका. जिससे वह हताश और निराश हो कर वापस लौट गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.