सीधी। जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, रीवा से सीधी आ रही एक सवारी बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमें 9 लोगों को चोटे आई हैं और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए रीवा रैफर कर दिया गया है.
हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीएम ने घायलों को चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया. जहां 2 को रीवा के लिए रैफर कर दिया गया है.
वहीं हाल ही में 1 हफ्ते पहले ही कुसमी से सीधी आ रही बस पलट गई थी. जहां 34 लोग जख्मी हो गए थे, और उसी दिन रीवा से सीधी आ रही बस गुड़ के पास सीधे ट्रक से जा टकराई थी. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी.