ETV Bharat / state

बाइकर्स गैंग ने लूट के इरादे से की ट्रक चालक की हत्या - रीवा न्यूज

दो मोटरसाइकिल पर सवार चार दमाशों ने हाईवे पर ट्रक को रोक कर चालक की हत्या कर दी. इस दौरान क्लीनर अपनी जान बचाकर भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Bikers gang kills truck driver with intent to rob in Rewa
बाइकर्स गैंग ने लूट के इरादे से ट्रक चालक की हत्या की
author img

By

Published : May 27, 2020, 11:41 PM IST

रीवा। जिले में हुई ट्रक चालक से लूट और हत्या की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. दो मोटरसाइकिल पर सवार चार दमाशों ने हाईवे पर ट्रक को रोककर चालक की हत्या कर दी. इस दौरान ट्रक में मौजूद क्लीनर अपनी जान बचाकर भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस ने अब बदमाशों की तलाश करनी शुरू कर दी है.

Bikers gang kills truck driver with intent to rob in Rewa
बाइकर्स गैंग ने लूट के इरादे से ट्रक चालक की हत्या की

घटना रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लोही गांव की है, जहां हाईवे में रेत लोड करके मंगलवार की रात चालक रामसुंदर यादव रीवा आया था. जिसके बाद ट्रक चालक ने सिरमौर चौराहे पर रेत अनलोड करने के बाद वह सुबह 5:00 बजे वाहन लेकर रेत लेने चुरहट के लिए निकला था. इसी दौरान लोही गांव के समीप दो बाइकों में सवार चार बदमाशों ने ट्रक को रोककर चालक की हत्या कर दी. इस दौरान उसमें सवार क्लीनर जान बचाकर भाग निकला.

सरेराह बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए और किसी को भनक तक नहीं लग पाई. सुबह 6:00 बजे लोगों ने ट्रक के अंदर चालक का शव देखा और पुलिस को सूचना दी. इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने ट्रक के अंदर रखे टूल्स से चालक की हत्या की है. ट्रक में 45 हजार रुपए रखे मिले हैं जो बदमाशों के हाथ लगने से बच गए. वहीं पुलिस ने लूट के इरादे से चालक की हत्या की आशंका जताई है.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश पुलिस ने शुरु कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि बदमाश स्थानीय थे जो रात के समय वाहनों को रोककर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. चालक की हत्या में भी इन्हीं बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है.

रीवा। जिले में हुई ट्रक चालक से लूट और हत्या की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. दो मोटरसाइकिल पर सवार चार दमाशों ने हाईवे पर ट्रक को रोककर चालक की हत्या कर दी. इस दौरान ट्रक में मौजूद क्लीनर अपनी जान बचाकर भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस ने अब बदमाशों की तलाश करनी शुरू कर दी है.

Bikers gang kills truck driver with intent to rob in Rewa
बाइकर्स गैंग ने लूट के इरादे से ट्रक चालक की हत्या की

घटना रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लोही गांव की है, जहां हाईवे में रेत लोड करके मंगलवार की रात चालक रामसुंदर यादव रीवा आया था. जिसके बाद ट्रक चालक ने सिरमौर चौराहे पर रेत अनलोड करने के बाद वह सुबह 5:00 बजे वाहन लेकर रेत लेने चुरहट के लिए निकला था. इसी दौरान लोही गांव के समीप दो बाइकों में सवार चार बदमाशों ने ट्रक को रोककर चालक की हत्या कर दी. इस दौरान उसमें सवार क्लीनर जान बचाकर भाग निकला.

सरेराह बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए और किसी को भनक तक नहीं लग पाई. सुबह 6:00 बजे लोगों ने ट्रक के अंदर चालक का शव देखा और पुलिस को सूचना दी. इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने ट्रक के अंदर रखे टूल्स से चालक की हत्या की है. ट्रक में 45 हजार रुपए रखे मिले हैं जो बदमाशों के हाथ लगने से बच गए. वहीं पुलिस ने लूट के इरादे से चालक की हत्या की आशंका जताई है.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश पुलिस ने शुरु कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि बदमाश स्थानीय थे जो रात के समय वाहनों को रोककर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. चालक की हत्या में भी इन्हीं बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.