रीवा। एएसआई राजनारायण द्विवेदी द्वारा मंदिर के पट खोलने के लिए पुजारी पर पुलिसिया रौब दिखाने का मामले सामने आया है. द्विवेदी ने पुजारी से जमकर विवाद और गाली गलौज की, जिसके बाद मंदिर के पुजारी ने इसकी सुचना पुलिस को दी. मामला सामने आने के बाद एसपी ने उसे निलंबित कर दिया.
लॉकडाउन में दर्शन करने पहुंचे मंदिर
दरअसल, बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर में प्रसिद्ध चिरहुला हनुमान मंदिर है. यहां शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ स्टोर शाखा के प्रभारी एएसआई राजनारायण द्विवेदी दर्शन करने पहुंचे थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते मंदिर के पट बंद थे, जिसे देख एएसआई भड़क गए और पुलिसिया रौब झाड़ते हुए वहां मौजूद सभी पुजारियों के साथ जमकर गाली गलौच करने लगे.
ASI को किया निलंबित
इतना ही नही एएसआई राजनारायण लगातार मंदिर के पट खोलने का दबाव बनाते रहे. जिसके बाद मंदिर के पुजारियों ने इसकी सुचना बिछिया थाना पुलिस को दे दी. मामले की सूचना मिलते है मौके पर पुलिस पहुंची और उसे हिरासत में लेकर बिछिया थाने ले गयी. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और एसपी राकेश सिंह ASI को तुरंत ही निलंबित कर दिया.
MP में आज से UNLOCK: 5 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील, सब ठीक-ठाक रहा तो और मिलेगी राहत
नशे की हालत में होने की आशंका
दरअसल, मंदिर के पुजारियों की माने तो मंदिर दर्शन करने पहुंचा एएसआई नशे की हालत में था. जिसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है. वहीं मामला संज्ञान में आते ही एसपी राकेश कुमार सिंह ने एएसआई पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई की. मालूम हो कि रीवा में 30 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. जिसमे आवश्यक सेवाओं को छोडकर सभी संस्थानों को खोलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.