रीवा। जिले के मऊगंज कस्बे में संचालित गायत्री पब्लिक स्कूल के एक छात्र ने समूचे जिले को गौरवान्वित करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जिसके बाद परिवार और विद्यालय में हर्ष का माहौल है. अनिमेष सिंह की ऊंचाइयों पर पूरा जिला खुशी मना रहा है. वहीं परिवार के लोग मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार भी कर रहे हैं.
माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. कोरोना संकट काल में कक्षा दसवीं की चार परीक्षाएं होने के बाद लॉकडाउन की स्थिति निर्मित हो गई थी, जिसके चलते परीक्षार्थियों ने दो विषयों की परीक्षा नहीं दी थी. बाद में प्रदेश सरकार ने बाकी बचे दोनों विषयों पर प्रमोशन के तहत पास करने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद आज कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा हो गई है.
टॉप-10 की मेरिट सूची में मऊगंज कस्बे के रहने वाले अनिमेष सिंह का नाम भी शामिल है. दोपहर 12 बजे जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, विद्यालय द्वारा अनिमेष को सूचना दी गई कि उसने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है, जिसके बाद से ही घर में खुशी का माहौल निर्मित हो गया है. माता-पिता ने हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चे को मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं विद्यालय परिसर में भी हर्ष का माहौल बना रहा.
अनिमेष सिंह मऊगंज नगर परिषद के गायत्री पब्लिक स्कूल के छात्र हैं, जिन्होंने 300 में से 299 नंबर प्राप्त किए हैं और प्रदेश की मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान अर्जित किया है. अनिमेष सिंह अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं. उन्होंने कहा कि वह बड़े होकर आईएएस अफसर बनना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं.