रीवा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत टीआरएस कॉलेज में अपने दोस्त की जगह खुद ही परीक्षा देने गए फर्जी छात्र को कॉलेज के स्टूडेंट को पकड़ा गया और उसके बाद कॉलेज प्राचार्य के समक्ष प्रस्तुत किया गया. ऐसे में प्राचार्य रामलला शुक्ला जी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत कर आरोपी को पुलिस की हिरासत में दे दिया.
शासकीय ठाकुर रणमतसिंह महाविद्यालय में इन दिनों आंतरिक मूल्यांकन टेस्ट चल रहे हैं, इसी परीक्षा में शामिल एक फर्जी छात्र को कॉलेज के दूसरे छात्रों ने पकड़ लिया. आज दोपहर टीआरएस कॉलेज के कुछ छात्र ब्लैक जैकेट पहने हुए बाहरी छात्र को लेकर शासकीय ठाकुर रणमतसिंह महाविद्यालय के प्राचार्य के कक्ष में पहुंच गए. जब छात्रों ने सबके सामने पकड़े गए छात्र के बारे में बताया तो वहां मौजूद कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामलला शुक्ल समेत अन्य शिक्षक दंग रह गए. छात्रों ने बताया कि यह बाहरी छात्र दो दिनों से दूसरे छात्र के बदले आंतरिक मूल्यांकन टेस्ट देने कॉलेज आ रहा है.
टीआरएस कॉलेज में मैथ में पढ़ने वाले अमन वर्मा की जगह प्रांशु सिंह परीक्षा देने कॉलेज आ रहा था.