रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 28 जनवरी को होना है. इस समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन मुख्य अतिथि और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर पीयूष रंजन ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किया जाएगा. जिसमें कुल 135 Ph.d डिग्री धारियों में 27 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं 72 छात्र-छात्राओं को मेडल दिया जाएगा. जिसमें 59 छात्राएं हैं. मेडल पाने वाले विद्यार्थियों में छात्राएं ज्यादा है.