रीवा। सीधी बस हादसे में लापता हुए तीन यात्रियों में से दो यात्रियों के शव शुक्रवार की सुबह बरामद हो गए. पिछले दो दिनों से रेस्क्यू टीम रीवा जिले के गोविंदगढ़ स्थित सिलपरा नहर के बोगदा टनल में सर्च अभियान चला रही है. एक यात्री अभी भी लापता है. इसकी तलाश के लिए N.D.R.F और S.D.R.F. की टीम शनिवार सुबह फिर सर्च अभियान चलाएगी.
53 यात्रियों के शव मिले
सीधी बस हादसे में 53 लोगों के शव मिल चुके हैं .N.D.R.F और S.D.R.F. की टीम नहर में सर्चिंग कर रही है. चौथे दिन नहर का पानी छोड़ा गया, तो टनल में फंसे दो यात्रियो के शव बाहर आ गए. एक यात्री का शव टनल से 500 मीटर दूर मिला. दूसरे का शव करीब तीन किलोमीटर दूर बरामद हुआ. रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद करीब 50 फीट गहरी नहर से दोनों शवों को बाहर निकाला. अभी एक यात्री का शव बरामद नहीं हुआ है. जिसकी तलाश में रेस्क्यू टीम सर्चिंग कर रही है.
सीधी में 53 मौत: अंतिम पड़ाव पर रेस्क्यू अभियान
एक यात्री की तलाश जारी
रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सीधी जिले के पिपरौंधा निवासी मृतक योगेन्द्र शर्मा और रमेश विश्वकर्मा के शव बरामद कर लिए हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीधी जिले के रामपुर नैकिन भिजवाया गया है. होमगार्ड की डिस्ट्रिक कमांडेंट मधु राजेश तिवारी का कहना है, कि जब तक एक और यात्री का पता नहीं लगता, तब तक रेस्कयू अभियान जारी रहेगा.