रीवा। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने त्योंथर जनपद पंचायत क्षेत्र के 21 पूर्व सरपंचों के 6 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया है. बताया जा रहा है कि सरपंचों द्वारा राजीव गांधी शिक्षा गारंटी योजना और स्कूल भवन निर्माण में वित्तीय अनियमितता किए जाने की शिकायत के बाद कलेक्टर ने यह कार्रवाई की.
21 पूर्व सरपंचों के चुनाव लड़ने पर लगाई रोक
जिला पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सरपंच और सचिव द्वारा ग्राम पंचायतों में लगातार भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं, जिसके बाद शिकायतों पर कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन मुखर हो गया है. अब लगातार सरपंच और सचिवों पर गाज गिर रही है. इस मामले में भी कलेक्टर इलैयाराजा टी ने 21 पूर्व सरपंचों पर 6 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है.
काले कानून वापस ले मोदी सरकार- राजेन्द्र कुमार सिंह
वित्तीय अनिमितता के चलते कलेक्टर ने की कार्रवाई
सरपंचों द्वारा राजीव गांधी शिक्षा गारंटी योजना और स्कूल भवन निर्माण में वित्तीय अनियमितता की गई थी. पंचायत कोष से राशि आहरित करने के बावजूद योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं किया गया था, जिसके बाद शिकायत के आधार पर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने यह कार्रवाई की.