रीवा। सुबह हुए सड़क हादसे में 9 यात्रियों के मरने की पुष्टि रीवा संभाग के कमिश्नर ने की है. कमिश्नर के मुताबिक 23 लोग घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना गुड़ बाईपास की है, जहां तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा भिड़ी.
रीवा संभाग कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव के मुताबिक हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ है. उन्होंने बताया कि बस जबलपुर से सीधी जा रही थी, तभी गुढ़ बाइपास पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी.
इस भीषण सड़क हादसे में पांच पुरुष, तीन महिला एक तीन साल की बच्ची समेत कुल 9 की मौत हुई है, 23 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है. संजय गांधी अस्पताल में कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित जिले के आला अधिकारी पहुंच गए हैं. कमिश्नर ने मृतक के परिजन और घायलों को हरसंभव सहायता दिलाने की बात कही है.
इस घटना को दुखद बताते हुए आईजी चंचल शेखर ने कहा कि पूछताछ में यात्रियों से पता चला है कि चालक बस को तेज रफ्तार से चला रहा था. हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, हादसे में चालक की गलती पाई गई है, जिसकी तलाश पुलिस तेजी से कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि बस की फिटनेस को लेकर कोई लापरवाही सामने आती है, तो बस के मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी.
संजय गांधी अस्पताल में हादसे की शिकार हुई एक महिला यात्री ने बताया कि वह जबलपुर से बस में सवार हुई थी, बस काफी तेज रफ्तार में थी, जब ये हादसा हुआ.