रतलाम। शहर के ईश्वर नगर में सूदखोरों के आतंक से परेशान कर्ज में डूबे एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रतलाम में ब्याज खोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि ईश्वर नगर में रहने वाले शंकर मुनिया ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले शख्स ने दीवार पर गुड़िया और अजय नाम के 2 ब्याज खोरों से परेशान होने की बात लिखी है. घटना की सूचना मिलने पर दीनदयाल नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव जिला अस्पताल पहुंचाया.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि सूदखोरों ने शंकर से 10 हजार रूपये के बदले 40 हजार रूपये वसूल लिए थे और उसे लगातार धमकी भी दे रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बहरहाल, दीनदयाल नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है. हालांकि रतलाम पुलिस ने पिछले ही दिनों सूदखोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था. बावजूद इसके शहर में सूदखोरों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.