रतलाम। जिले आलोट के पिपली बाजार में एक महिला ने शुक्रवार को घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार रोड़ी बाई अपने घर पर शाम को अकेली थी. बहू जमाई और बेटी खेत पर गए थे शाम करीब 7 बजे ये घर पर लौटे तो रोड़ी बाई साड़ी के फंदे से लटकी हुईं थीं.
गौरतलब है कि मृतक महिला के साथ बहू और जमाई के साथ रहती थीं घटना के समय यह सभी लोग खेत पर गए थे. शाम करीब 7 बजे ये घर पर लौटे तो रोड़ी बाई साड़ी के फंदे से लटकी मिलीं. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से मृतक महिला को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी है.