रतलाम। कोरोना कि आड़ में धर्म का प्रचार करने का मामला सामने आया है. इससे संबधित एक वीडियो भी सामने आया है. रतलाम जिले के आदिवासी अंचल, बाजना में पदस्थ एक महिला डॉक्टर पर ईसाई धर्म का प्रचार करने के आरोप लगे हैं. बाजना के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने विभाग के अब आला अधिकारियों को, डॉक्टर को सेवा से हटाने कि कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा है.
corona warrior पर 'धर्म' की चोट: 'धर्म परिवर्तन' कराने का आरोप, जांच शुरु
धर्म का प्रचार करने का आरोप
पूरा घटनाक्रम उस समय सामने आया जब महिला डॉक्टर संध्या तिवारी, घर-घर जाकर लोगों को किल कोरोना के तहत सर्वे कर रही थी. डॉक्टर को अपनी ड्यूटी के दौरान लोगों को डाइट प्लान और दवाओं के बारे में समझाना था। लेकिन महिला डॉक्टर संध्या तिवारी लोगों को ईसाई धर्म के पर्चे दिखाकर धर्म का प्रचार कर रही थी. इन पर्चो पर ईसाई धर्म का प्रचार करने वाले चैनलों की जानकारी, यूट्यूब चैनल, वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर भी लिखे थे.
महिला डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले की जानकारी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को लगी, तो उन्होंने बाजना थाने में महिला डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसकी जांच बाजना पुलिस कर रही है. वहीं बाजना के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने विभाग के आला अधिकारियों को, डॉक्टर पर कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा है.