रतलाम। जावरा के कुंदन कुटीर बालिका शोषण कांड में पूर्व कांग्रेस नेता यूसुफ कड़पा का नाम सामने आ रहा है. बता दें कि जब वीडियो के बारे में युवती से पूछताछ की गई तब उसने सच बताते हुए कांग्रेस से निष्कासित नेता यूसुफ कड़पा का नाम लिया.
सोशल मीडिया पर कुंदन कुटीर में रह चुकी एक लड़की के बयान का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कांग्रेस से जुड़े एक प्रतिष्ठित शख्स पर युवती ने यौन शोषण के आरोप लगाये थे. पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू की तो कहानी कुछ और ही निकली. युवती ने पूछताछ में बताया कि उससे यह बयान धमकाकर और रुपयों के लालच में दिलवाया गया.
वीडियो में बयान दे रही युवती पर संदेह होने पर पुलिस ने जब पूछताछ कर कॉल रिकॉर्डिंग निकाली तब सच सामने आया. इस मामले में मास्टरमाइंड कांग्रेस से निष्कासित यूसुफ कड़पा निकला, जिसने एक वकील दिनेश चौहान और बालिका गृह की पूर्व कर्मचारी आरती शर्मा से युवती का वीडियो बनवाया और वायरल करवाया. पुलिस ने आरती शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यूसुफ कड़पा की गिरफ्तारी के लिये उसके आवास और ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन यूसुफ कड़पा फरार हो चुका है. बहरहाल वायरल हुए वीडियो से जिला कांग्रेस की अंतर्कलह खुलकर सामने आई है.