रतलाम। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने गुरुवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) का निरीक्षण किया. इस दौरान नितिन गडकरी हेलीकॉप्टर (helicopter) से अलग-अलग स्थानों पर गए और हाईवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. रतलाम पहुंचे केन्द्रीय मंत्री के दो हेलीकॉप्टर तय स्थान पर नहीं उतरे, उन्हें निर्माणाधीन हाईवे (under construction highway) पर उतारा.
रतलाम के जावरा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) सीधे कार्यक्रम स्थल के पास हेलीकॉप्टर (helicopter) से पहुंचे. मंत्री का हेलीकॉप्टर निर्माणाधीन हाईवे (under construction highway) पर ही उतरा. दरअसल जावरा में जिस स्थान पर हैलीपेड बनाए गए थे, वहां काफी तेज बारिश हो रही थी. इसलिए केन्द्रीय मंत्री के हेलीकॉप्टर को निर्माणाधीन हाईवे पर उतारने का फैसला लिया गया.
बता दें कि पिछले दिनों राजस्थान के जालोर के हाईवे पर फाइटर प्लेन उतारने के कारण केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) चर्चा में आए थे. अब निर्माणाधीन हाईवे पर हेलीकॉप्टर (helicopter) उतारने को लेकर वे फिर चर्चा में है. नितिन गडकरी और उनके विभाग के कर्मचारियों ने दो हेलीकॉप्टर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का दौरा किया. इस दौरान दोनों हेलीकॉप्टर को निर्माणाधीन हाईवे पर उतारा गया.