रतलाम। पुलिस ने गौमांस के शक में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. घटना आलोट नगर थाना क्षेत्र की है. जहां दो युवक मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से मांस ले जा रहे थे. तभी बाइक चला रहे युवक का संतुलन बिगड़ा और वह दोनों ही सड़क पर गिर गए. जिसमें युवक के हाथ में रखा मांस का थैला जमीन पर गिर गया. इस दौरान दोनों युवक मौके से भाग निकले. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गौ मांस रखने के शक में गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक आलोट में बीती रात मांस ले जा रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस अभी इस बात का पता लगा रही है कि मांस किस जानवर का है. इसके लिए पुलिस पशु चिकित्सक की रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
विश्व हिंदू परिषद ने दी जानकारी
विश्व हिंदू परिषद् के प्रखंड सहमंत्री ने पुलिस को बताया कि 11 जुलाई को रात 11.15 बजे वो अपने दस्तों के साथ हनुमान मंदिर चौराहे पर खड़े था. तभी वहां दो व्यक्ति ऊपरली टोली दरगाह की ओर से नया बाजार की ओर जा रहे थे. तभी उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और दोनों व्यक्ति नीचे गिरे गए.
इस दौरान युवकों के पास रखे दो प्लास्टिक के कट्टे भी गिर गये. जिनमें भरा मांस अलग-अलग चार स्थानों पर गिर गया. जब विश्व हिंदू परिषद् के सहमंत्री ने वहां जाकर देखा तो उन्हें गौमांस जैसा लगा. थाना प्रभारी अशोक निनामा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मांस की जांच की जा रही है.