रतलाम। जिले के पचानखेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने अपनी डेढ़ साल की बेटी पर दराते से हमला कर दिया. जिससे उस मासूम की आंते बाहर आ गई. जिसके बाद गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया है. वहीं गांव वालों की मदद से आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
परिजनों के अनुसार आरोपी दुर्गेश नायक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और अचानक हिंसक हो जाता है. इसी को चलते शनिवार को उसने अपनी ही बच्ची पर हमला कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी.