रतलाम। शहर में खुदकुशी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बीते हफ्ते अलग-अलग जगहों पर हुई घटनाओं में 5 लोगों ने आत्महत्या की. रतलाम में पिछले 2 दिनों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की दो घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें मंगल मूर्ति कॉलोनी में रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं रतलाम के मोहन नगर क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान होकर रफीक मोहम्मद ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. दोनों ही घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र की हैं. ऐसे में एक और मामले में मंगलमूर्ति के रहने वाले एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दी है.
रतलाम के मोहन नगर में फैक्ट्री संचालक द्वारा लॉकडाउन के दौरान सैलरी नहीं दिए जाने से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. उदयवीर थाना पुलिस खुदकुशी के मामलों की जांच कर रही है.
1 हफ्ते में पांच खुदकुशी के मामले
रतलाम शहर में बीते 1 हफ्ते में पांच अलग-अलग घटनाओं में लोगों ने आत्महत्या की है. रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र के ग्लोबस कॉलोनी में 20 वर्षीय युवती, माणक चौक थाना क्षेत्र के नयापुरा में 28 वर्षीय युवक, औद्योगिक थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में 48 वर्षीय व्यक्ति और औद्योगिक थाना क्षेत्र के मोहन नगर और मंगलमूर्ति एरिया में 56 और 20 वर्षीय व्यक्तियों ने आत्महत्या की है.
तेजी से सामने आते फांसी के मामले
पिछले 2 दिनों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की दो घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें मंगल मूर्ति कॉलोनी में रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं रतलाम के मोहन नगर क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान होकर रफीक मोहम्मद ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. दोनों ही घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र की हैं जहां मंगलमूर्ति निवासी अभीत ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दी है. वही मोहन नगर निवासी 56 वर्षीय रफीक मोहम्मद ने फैक्ट्री संचालक द्वारा लॉकडाउन के दौरान तनख्वाह नहीं दिए जाने से परेशान होकर आत्महत्या की है. आत्महत्या के 4 मामले औद्योगिक थाना क्षेत्र में ही सामने आए
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक फांसी लगाकर आत्महत्या करने के दोनों मामलों में पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुए हैं. जिसमें अलग-अलग जांच अधिकारियों द्वारा मामलों की जांच जारी है.