रतलाम। सरकारी स्कूल में वीर सावरकर के कवर वाली कॉपियां बांटने के मामले में प्राचार्य के निलंबन का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. स्कूली बच्चों ने निलंबित प्राचार्य की बहाली की मांग की है साथ ही प्री-बोर्ड परीक्षाओं का बहिष्कार कर दिया है. स्कूली बच्चे लगातार पांचवे दिन सुबह से ही स्कूल के बाहर डटे हुए हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी और एसडीएम आज स्टूडेंट्स को समझाने के लिए भी पहुंचे. लेकिन बच्चे नहीं माने. एसडीएम का कहना है कि बच्चे कल से प्री-बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे जबकि नाराज छात्र प्राचार्य के निलंबन वापस लिए जाने तक विरोध करने की बात कर रहे हैं.
दरअसल रतलाम के मलवासा गांव के सरकारी स्कूल में बीजेपी एनजीओ प्रकोष्ट द्वारा वीर सावरकर के कवर वाली कॉपियां बच्चों को बांटी गई थीं, जिसमें शिकायत के बाद प्राचार्य आरएन केरावत को उज्जैन कमिश्नर अजीत कुमार ने निलंबित कर दिया था, जिसके बाद से ही विभिन्न छात्र संगठनों और कर्मचारी संगठनों द्वारा प्राचार्य की बहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. मलवासा हाई स्कूल के बच्चों ने भी स्कूल की प्री बोर्ड परीक्षाओं का बहिष्कार कर दिया है, जिनकी बहाली को लेकर छात्रों और प्रशासन के बीच घमासान जारी है.
गौरतलब है कि निलंबित प्राचार्य आरएन केरावत बच्चों के लिए खास हैं और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें वर्ष 2011 में राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है. यही वजह है कि मलवासा हाई स्कूल के छात्र अपने चहेते शिक्षक की बहाली के लिए प्री बोर्ड परीक्षा के बहिष्कार पर उतर आए हैं.