रतलाम। उज्जैन संभाग के रतलाम जिले में एक शराबी कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी से शराब ठेकेदार की शिकायत करने पहुंचा. उसने कलेक्टर को बताया कि शराब पीने के बाद उसके पेट में बहुत जलन हो रही थी. इसके अलावा ठेकेदार ने इस घटिया शराब के अधिक पैसे मुझसे लिए थे. कलेक्टर शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए गए है. इसके पहले भी उज्जैन में एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें एक शराबी ने आबकारी विभाग में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी कि शराब में नशा नहीं है. अब रतलाम में शराब के नकली और घटिया होने की शिकायत दर्ज कराई गई है. (stomach irritation after drinking alcohol)
ठेके से खरीदी की महंगी शराबः रतलाम जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जब जनसुनवाई के बाद एक शराबी कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के पास एक शिकायती आवेदन लेकर पहुंच गया. शिकायती आवेदन में शराबी ने बताया कि उसने लक्कड़पीठा इलाके के ठेके से शराब की महंगी बोतल खरीदी थी. हमने अपने दोस्तों के साथ शराब पी तो उससे पेट में जलन होने लगी. शराबी ने यह भी आरोप लगाया कि दुकानदार ने उससे अधिक राशि वसूल की थी. उसने आशंका जतायी कि उसे नकली शराब दी गई थी. इसके बाद Collector Narendra Kumar Suryavanshi ने जिला आबकारी अधिकारी को बुलाकर जांच के निर्देश दिए हैं. (Expensive liquor bought on contractor)
पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली शराब बनाने वाला गिरोह, वीडियो में देखें शराब में कैसे मिला रहे पानी
रतलाम में नकली शराब पीने से हो चुकीं हैं मौतः कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि यदि शिकायत सही पाई गई तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने इसलिए भी आबकारी विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं, क्योंकि रतलाम जिले के नामली में duplicate wine के कई मामले सामने आ चुके हैं. नकली शराब पीने से कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है. इसी वजह से शराब की शिकायतों के मामले में अधिकारियों द्वारा सतर्कता बढ़ती जा रही है. इसके पहले भी उज्जैन जिले में एक शराबी द्वारा शराब पीने के बाद नशा न होने की शिकायत आबकारी थाने में की गई थी. शराबियों को न्याय दिलाने के लिए आवेदन दिया था. (Deaths occurred due to drinking spurious liquor)