रतलाम। पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस की कमर तोड़ने के लिए आम से खास तक सब कोशिश कर रहे हैं, जबकि कोरोना प्रभावितों की मदद करने से भी लोग पीछे नहीं हट रहे हैं, ऐसे में रतलाम की एक बुजुर्ग महिला ने अपनी उस जमा पूंजी को कोरोना से निपटने के लिए दान कर दी, जिसे उसने अपने जर्जर मकान की मरम्मत के लिए जोड़ रखा था.
बैंक कॉलोनी निवासी 91वर्षीय पुष्पा देवी शर्मा अपने जर्जर मकान की मरम्मत के लिए पाई-पाई जोड़कर पांच लाख रुपए जमा किया था, लेकिन महामारी से जूझ रहे लोगों का दर्द उनसे देखा नहीं गया और कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने पांच लाख रूपए गरीबों की मदद के लिए दान कर दिया. पांच लाख रुपए का दान करने वाली पुष्पा देवी शर्मा सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं.
खास बात ये है कि देश पर आई विपत्ति के लिए इस महिला ने अपने जरूरी कामों को रोककर कोरोना से लड़ने के लिए सहयोग राशि जिला प्रशासन को दान कर दी है, 91 वर्षीय बुजुर्ग महिला पुष्पा देवी का इस दुनिया में कोई नहीं है. वे अकेले ही अपनी पेंशन की राशि से खुद का गुजारा करती हैं. अपने जर्जर हो चुके मकान की मरम्मत और आंखों के ऑपरेशन के लिए जमा कर रखा था.
उन्होंने दान करने की इच्छा अपने पड़ोसी महेंद्र पटवा से जताई थी, जिसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ये सहयोग राशि भेंट की. बहरहाल, इस महिला ने कोरोना के संकट काल में अपनी जमा पूंजी दान कर समाज के लिए नजीर पेश की है.