ETV Bharat / state

PM मोदी ने कहा कांग्रेस के नेता फिल्मी, MP में कमलनाथ-दिग्विजय सीएम कुर्सी के लिए नहीं अपने बेटों के लिए फाड़ रहे कपड़े - भारत को पहचान दिलाने में एमपी का योगदान

PM Modi On Digvijay Kamalnath: रतलाम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि देश हो या मध्य प्रदेश कांग्रेस के पास सिर्फ झूठी घोषणाओं का भोंपू ही बच गया है. कांग्रेस नेता उनके बयान और घोषणाएं सब फिल्मी हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दो शीर्ष नेताओं की कपड़ा फाड़ लड़ाई सीएम की कुर्सी के लिए नहीं, बल्कि अपने-अपने बेटों के लिए है.

Kamal Nath Digvijay tearing clothes for their sons
पीएम मोदी का दिग्विजय पर तंज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 8:00 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 9:24 PM IST

पीएम मोदी का कमलनाथ और दिग्विजय पर तंज

रतलाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के रतलाम पहुंचे. जहां उन्होंने जनता-जनार्दन को संबोधित करते हुए कांग्रेस, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस को विकास का रोडमैप भी नहीं पता. कांग्रेस के नेता फिल्मी हैं, डायलॉग फिल्मी हैं, घोषणाएं भी फिल्मी है और कांग्रेसियों का किरदार भी फिल्मी है. ऐसे में उनका पूरा सीन भी फिल्मी है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दोनो शीर्ष नेताओं की कपड़ा फाड़ लड़ाई सीएम की कुर्सी के लिए नहीं, बल्कि अपने-अपने बेटों के लिए है.''

कांग्रेस के नेता और घोषणाएं फिल्मी: पीएम मोदी ने कहा कि ''कांग्रेस के दो नेताओं के बीच कपड़े फाड़ने का कॉम्पीटीशन चल रहा है. अभी तो ये फिल्म का ट्रेलर है, पूरी फिल्म, असली पिक्चर और सिर फुटव्वल तो चुनावी नतीजों के बाद देखने को मिलेगा. कांग्रेस को जहां भी मौका मिला है वहां जनता के ही कपड़े फाड़े हैं. कुछ दिन बाद अपने कपड़े भी वो फाड़ेंगे. अभी तो कांग्रेस के नेता प्रैक्टिस कर रहे हैं. ये आपस में गुत्थम-गुत्था है और जहां भी इन्हे मौका मिला है ये जनता के कपड़े फाड़ देते हैं. कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद का परचम लहरा सकती है, मध्य प्रदेश का परचम लहराना उनके बस की बात नहीं.''

बेटों के लिए कपड़े फाड़ रहे कमलनाथ-दिग्विजय: पीएम मोदी ने कहा कि ''कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ का बहुत बुरा हाल कर दिया है. कांग्रेस मतलब राज्य को बीमार बनाने की गारंटी है, ये घोटाले करते हैं. एमपी के कांग्रेस के बड़े नेता आपस में सिर्फ इसलिए नहीं लड़ रहे हैं कि उन्हे सीएम की कुर्सी चाहिए. मगर इससे भी बड़ा मकसद दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का अपने बेटों के लिए है. ये अपने बेटों को मध्य प्रदेश पर काबिज कराने की पुरजोर कोशिश में है. कांग्रेस में किसका बेटा कितना उंचा होगा ये लड़ाई ये दोनों नेता लड़ रहे हैं.''

Also Read:

भारत को पहचान दिलाने में एमपी का योगदान: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ''कांग्रेस से छत्तीसगढ़ की कानून-व्यवस्था भी नहीं संभल पा रही. कानून का राज स्थापित करने के लिए राज्य में भाजपा सरकार जरूरी है. आज भारत के गौरव को नई बुलंदी और नई पहचान मिली है, इसमें मध्य प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान है. इसलिए लोग कहते हैं "MP के मन में मोदी, मोदी के मन में MP."

पीएम मोदी का कमलनाथ और दिग्विजय पर तंज

रतलाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के रतलाम पहुंचे. जहां उन्होंने जनता-जनार्दन को संबोधित करते हुए कांग्रेस, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस को विकास का रोडमैप भी नहीं पता. कांग्रेस के नेता फिल्मी हैं, डायलॉग फिल्मी हैं, घोषणाएं भी फिल्मी है और कांग्रेसियों का किरदार भी फिल्मी है. ऐसे में उनका पूरा सीन भी फिल्मी है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दोनो शीर्ष नेताओं की कपड़ा फाड़ लड़ाई सीएम की कुर्सी के लिए नहीं, बल्कि अपने-अपने बेटों के लिए है.''

कांग्रेस के नेता और घोषणाएं फिल्मी: पीएम मोदी ने कहा कि ''कांग्रेस के दो नेताओं के बीच कपड़े फाड़ने का कॉम्पीटीशन चल रहा है. अभी तो ये फिल्म का ट्रेलर है, पूरी फिल्म, असली पिक्चर और सिर फुटव्वल तो चुनावी नतीजों के बाद देखने को मिलेगा. कांग्रेस को जहां भी मौका मिला है वहां जनता के ही कपड़े फाड़े हैं. कुछ दिन बाद अपने कपड़े भी वो फाड़ेंगे. अभी तो कांग्रेस के नेता प्रैक्टिस कर रहे हैं. ये आपस में गुत्थम-गुत्था है और जहां भी इन्हे मौका मिला है ये जनता के कपड़े फाड़ देते हैं. कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद का परचम लहरा सकती है, मध्य प्रदेश का परचम लहराना उनके बस की बात नहीं.''

बेटों के लिए कपड़े फाड़ रहे कमलनाथ-दिग्विजय: पीएम मोदी ने कहा कि ''कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ का बहुत बुरा हाल कर दिया है. कांग्रेस मतलब राज्य को बीमार बनाने की गारंटी है, ये घोटाले करते हैं. एमपी के कांग्रेस के बड़े नेता आपस में सिर्फ इसलिए नहीं लड़ रहे हैं कि उन्हे सीएम की कुर्सी चाहिए. मगर इससे भी बड़ा मकसद दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का अपने बेटों के लिए है. ये अपने बेटों को मध्य प्रदेश पर काबिज कराने की पुरजोर कोशिश में है. कांग्रेस में किसका बेटा कितना उंचा होगा ये लड़ाई ये दोनों नेता लड़ रहे हैं.''

Also Read:

भारत को पहचान दिलाने में एमपी का योगदान: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ''कांग्रेस से छत्तीसगढ़ की कानून-व्यवस्था भी नहीं संभल पा रही. कानून का राज स्थापित करने के लिए राज्य में भाजपा सरकार जरूरी है. आज भारत के गौरव को नई बुलंदी और नई पहचान मिली है, इसमें मध्य प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान है. इसलिए लोग कहते हैं "MP के मन में मोदी, मोदी के मन में MP."

Last Updated : Nov 4, 2023, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.