रतलाम। एमपी में रतलाम के पिपलौदा थाना क्षेत्र के बोरखेड़ा गांव में जमीन विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. गोलीकांड के बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया. हालात को देखते हुए मोके पर भारी सख्या में रतलाम पुलिस बल तैनात किया गया है. विवाद लक्ष्मण दास सिंधी और इकबाल बेग के बीच जमीन को लेकर हुआ. जिसमें रात करीब 8:00 बजे दोनों पक्षों के बीच गोली चल गई. गोली लगने से लक्ष्मण दास सिंधी घायल हो गया. घायल लक्ष्मण दास सिंधी को रतलाम जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
जानिए क्या पूरा मामला: बताया जा रहा है कि गांव बोरखेड़ा में जमीन विवाद के कारण इकबाल नाम के युवक ने लछु सेठ उर्फ लछु सिंधी को गोली मार दी. घायल लच्छू सिंधी और इकबाल नाम के बदमाश के बीच पुराना जमीनी विवाद चल रहा था. उपरवाडा के इकबाल का बोरखेड़ा में पोल्ट्री फार्म है. जिसके पास लच्छू सेठ की जमीन होने की बात सामने आ रही है. इसी विवाद को लेकर इकबाल कई बार पीड़ित पक्ष को धमका चुका था. आज भी जब लच्छू सिंधी शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहा था. तभी मौका देखकर बदमाश इकबाल ने उसे गोली मार दी. गोली की आवाज और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घायल को जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. उसे प्राथमिक इलाज के बाद रतलाम रेफर किया है. उसकी हालत खतरे से बाहर है.
यहां पढ़ें... |
गांव में पुलिस फोर्स तैनात: वहीं इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया और ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बढ़ते तनाव को देखकर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात किया गया है. खबर है कि आरोपी ने भी खुद को घायल किया है, जिसे इलाज के लिए रतलाम के जिला अस्पताल लाया गया है. आरोपी इकबाल पर पहले भी कई गंभीर अपराध दर्ज हैं. जिसका पुराना रिकॉर्ड पिपलौदा थाना पुलिस खंगाल रही है. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी वीडी शर्मा ने कहा कि" पुलिस को सूचना मिली थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. जमीनी विवाद में गोली चली है. घायल युवक को रतलाम रेफर किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है."