रतलाम।आलोट नगर से लगे बड़ौद जिला आगर में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने बडोद सड़क मार्ग की सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है. आलोट से बड़ौद की दूरी करीब 25 किलोमीटर है और आलोट सीमा क्षेत्र से केवल 9 किलो मीटर है.
इस बीच प्रशासन को ऐसी सूचना मिली कि आलोट का एक शख्स बड़ौद के पॉजिटिव व्यक्ति से मिलकर आया है. जिसकी सूचना पर प्रशासन ने उस व्यक्ति के आलोट निवास स्थान पर पहुंचकर उससे बातचीत की तो उसने बताया कि वहां पिछले माह से बड़ौद नहीं गया है.इसके बावजूद भी प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए आलोट से बड़ौद जाने वाले सड़क मार्ग पर चौकसी बढ़ाकर नगर के चप्पे-चप्पे पर नजर बना रखी है.
गौरतलब है कि आलोट सीमा से बड़ौद मात्र 9 किलोमीटर है, जिसके चलते प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए आलोट से बड़ौद जाने वाले सड़क मार्ग पर चौकसी बढ़ा दी हैं. नगर के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाकर पुलिस टीम द्वारा नगर में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. साथ ही सीमाओं पर तैनात पुलिसकर्मियों को आदेश दिए गए हैं कि वे बिना अनुमति के किसी को भी आलोट सीमा में न घुसने दें.