ETV Bharat / state

Ratlam Crime News: सिलेंडरों से करते थे गैस चोरी, हॉकर सहित 4 लोग गिरफ्तार

रतलाम जिले की पुलिस को गैस सिलेंडर चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. गैस एजेंसी का हॉकर अपने साथियो के साथ मिलकर गैस सिलेंडर चुराने का काम कर रहा था. पुलिस ने हॉकर सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 33 गैस सिलेंडर और एक ऑटो रिक्शा जब्त किया है.

stealing from gas cylinder in ratlam
गैस सिलेंडर से चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 9:31 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 10:34 PM IST

गैस सिलेंडर से चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया

रतलाम। मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस ने सिलेंडर से गैस चोरी का बड़ा खेल उजागर किया है. घर-घर जाकर घरेलू गैस टंकियां लगाने वाला एक हॉकर अपने साथियों के साथ मिलकर गैस उपभोक्ताओं को चुना लगा रहा था. हॉकर उपभोक्ताओं के घरों में लगाई जाने वाली भरी हुई गैस टंकियो में से कुछ गैस अन्य खाली सिलेंडर में निकालता और उसके बाद उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर डिलीवर करता था. इस काम के लिए हॉकर ने एक मकान किराए पर ले रखा था. जहां इस अवैध काम को अंजाम दिया जा रहा था.

अवैध धंधे का भंडाफोड़: अवैध रूप से किये जा रहे इस काम का भंडाफोड़ हो गया. पुलिस ने उसके मकान पर दबिश देकर रंगे हाथों सिलेंडर से गैस अंतरित करते हुए पकड़ा. पुलिस को मकान ओर मकान के बाहर खड़े लोडिंग ऑटो से कुल 33 घरेलू सिलेंडर मिले हैं. इनमें से 19 खाली थे, बाकी गैस से भरे हुए थे. पुलिस ने हाकर और उसके तीन साथियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गैस सिलेंडर सहित ऑटो रिक्शा, गैस अंतरित करने का सामान, 7 गैस कनेक्शन की डायरिया जब्त की हैं.

भारी मात्रा में सिलेंडर बरामद: रतलाम की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मुखर्जी नगर में मकान नंबर 13 में अवैध रूप से गैस सिलेंडर संग्रहित करके रखे गए हैं. सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा. मकान के अंदर भरे हुए 14 घरेलू और 6 व्यावसायिक गैस सिलेंडर मिले. इसके साथ मकान के बाहर खड़े लोडिंग ऑटो में रखे 19 खाली सिलेंडर भी मिले. पुलिस दल को मकान में 4 व्यक्ति मिले जिनमें राजेश, रोशन, सवाईसिंह और बापू सिंह शामिल है.

Also Read: यह खबरें भी पढ़ें

पुलिस ने किया 4 आरोपियों को गिरफ्तार: पूछताछ में राजेश सिंह ने बताया कि वह शहर की एक इंडेन गैस अल्पा गैस एजेंसी में हॉकर है. घर-घर गैस सिलेंडर डिलीवर करने का काम करता है. यह मकान उसने किराए पर लिया था. मकान में रखे गैस सिलेंडरों के कागजात भी वह उपलब्ध नहीं करवा पाया. मकान में भरे हुए गैस सिलेंडर में से खाली गैस सिलेंडरों में गैस अंतरण करने का काम किया जा रहा था. पुलिस ने घटना की सूचना खाद्य विभाग को दी. मौके पर पहुंचे सहायक आपूर्ति अधिकारी आनद गोले ने पंचनामा बनाकर करवाई की. पुलिस ने मकान में मिले चारों व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

गैस सिलेंडर से चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया

रतलाम। मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस ने सिलेंडर से गैस चोरी का बड़ा खेल उजागर किया है. घर-घर जाकर घरेलू गैस टंकियां लगाने वाला एक हॉकर अपने साथियों के साथ मिलकर गैस उपभोक्ताओं को चुना लगा रहा था. हॉकर उपभोक्ताओं के घरों में लगाई जाने वाली भरी हुई गैस टंकियो में से कुछ गैस अन्य खाली सिलेंडर में निकालता और उसके बाद उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर डिलीवर करता था. इस काम के लिए हॉकर ने एक मकान किराए पर ले रखा था. जहां इस अवैध काम को अंजाम दिया जा रहा था.

अवैध धंधे का भंडाफोड़: अवैध रूप से किये जा रहे इस काम का भंडाफोड़ हो गया. पुलिस ने उसके मकान पर दबिश देकर रंगे हाथों सिलेंडर से गैस अंतरित करते हुए पकड़ा. पुलिस को मकान ओर मकान के बाहर खड़े लोडिंग ऑटो से कुल 33 घरेलू सिलेंडर मिले हैं. इनमें से 19 खाली थे, बाकी गैस से भरे हुए थे. पुलिस ने हाकर और उसके तीन साथियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गैस सिलेंडर सहित ऑटो रिक्शा, गैस अंतरित करने का सामान, 7 गैस कनेक्शन की डायरिया जब्त की हैं.

भारी मात्रा में सिलेंडर बरामद: रतलाम की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मुखर्जी नगर में मकान नंबर 13 में अवैध रूप से गैस सिलेंडर संग्रहित करके रखे गए हैं. सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा. मकान के अंदर भरे हुए 14 घरेलू और 6 व्यावसायिक गैस सिलेंडर मिले. इसके साथ मकान के बाहर खड़े लोडिंग ऑटो में रखे 19 खाली सिलेंडर भी मिले. पुलिस दल को मकान में 4 व्यक्ति मिले जिनमें राजेश, रोशन, सवाईसिंह और बापू सिंह शामिल है.

Also Read: यह खबरें भी पढ़ें

पुलिस ने किया 4 आरोपियों को गिरफ्तार: पूछताछ में राजेश सिंह ने बताया कि वह शहर की एक इंडेन गैस अल्पा गैस एजेंसी में हॉकर है. घर-घर गैस सिलेंडर डिलीवर करने का काम करता है. यह मकान उसने किराए पर लिया था. मकान में रखे गैस सिलेंडरों के कागजात भी वह उपलब्ध नहीं करवा पाया. मकान में भरे हुए गैस सिलेंडर में से खाली गैस सिलेंडरों में गैस अंतरण करने का काम किया जा रहा था. पुलिस ने घटना की सूचना खाद्य विभाग को दी. मौके पर पहुंचे सहायक आपूर्ति अधिकारी आनद गोले ने पंचनामा बनाकर करवाई की. पुलिस ने मकान में मिले चारों व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Apr 15, 2023, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.