ETV Bharat / state

रतलाम में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 1200 के करीब पहुंचा संक्रमितों आंकड़ा

author img

By

Published : Sep 5, 2020, 4:12 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 5:25 PM IST

रतलाम में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा दिखाई दे रहा है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1195 हो गई है, जबकि जिले में कोरोना से 22 लोगों की मौत हो चुकी है.

Medical College Ratlam
मेडिकल कॉलेज रतलाम

रतलाम। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रदेश में शुक्रवार को 1,658 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए थे. इसी प्रकार रतलाम में भी कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा दिखाई दे रहा है. जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1195 पहुंच गई है, जबकि 22 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. बीते 4 दिनों में कुल 135 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इनमें शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों के मरीज शामिल हैं.

रतलाम में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से मिली रिपोर्ट में 37 नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1195 पहुंच गई है. मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या भी 200 के पार हो गई है, पॉजिटिव आए मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

अगस्त के महीने में 300 अधिक से मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई थीं. वहीं सितंबर माह के 4 दिनो में ही 135 मरीज सामने आने से हडकंप मचा हुआ है. देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से प्राप्त रिपोर्ट में रतलाम शहर के राजेंद्र नगर, कस्तूरबा नगर, काटजू नगर, तिरुपति नगर, राजस्व कॉलोनी और डोंगरे नगर सहित आलोट क्षेत्र से कुल 37 मरीज सामने आए हैं.

मध्यप्रदेश में 70 हजार के पार संक्रमित मरीज

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,244 हो गई है. मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,513 हो गया है, जबकि हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 1042 संक्रमित मरीज शुक्रवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 53,257 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 15,474 मरीज एक्टिव हैं.

रतलाम। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रदेश में शुक्रवार को 1,658 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए थे. इसी प्रकार रतलाम में भी कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा दिखाई दे रहा है. जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1195 पहुंच गई है, जबकि 22 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. बीते 4 दिनों में कुल 135 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इनमें शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों के मरीज शामिल हैं.

रतलाम में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से मिली रिपोर्ट में 37 नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1195 पहुंच गई है. मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या भी 200 के पार हो गई है, पॉजिटिव आए मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

अगस्त के महीने में 300 अधिक से मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई थीं. वहीं सितंबर माह के 4 दिनो में ही 135 मरीज सामने आने से हडकंप मचा हुआ है. देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से प्राप्त रिपोर्ट में रतलाम शहर के राजेंद्र नगर, कस्तूरबा नगर, काटजू नगर, तिरुपति नगर, राजस्व कॉलोनी और डोंगरे नगर सहित आलोट क्षेत्र से कुल 37 मरीज सामने आए हैं.

मध्यप्रदेश में 70 हजार के पार संक्रमित मरीज

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,244 हो गई है. मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,513 हो गया है, जबकि हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 1042 संक्रमित मरीज शुक्रवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 53,257 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 15,474 मरीज एक्टिव हैं.

Last Updated : Sep 5, 2020, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.