ETV Bharat / state

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिर्ची मसाला के उद्योग पर छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप

क्षेत्र में लगातार मिल रही खराब मिर्ची पाउडर की शिकायत पर शुक्रवार को कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिर्ची मसाला के उद्योग पर छापा मारा.

Casual Inspection
मिर्ची मसाला के उद्योग पर छापा
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 1:39 AM IST

रतलाम| शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में संयुक्त जांच दल टीम,नायब तहसीलदार,खाद्य सुरक्षा अधिकारी,खाद्य व औषधि प्रशासन,पटवारी की संयुक्त टीम द्वारा खाद्य प्रतिष्ठान किशन लाल राठौड़ मसाला उद्योग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. जैसे ही किराना व्यापारियों को प्रशासन के जांच दल की खबर मिली. वैसे ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया.

मिर्ची मसाला के उद्योग पर छापा

निरीक्षण कर उक्त प्रतिष्ठान से मिर्ची पाउडर 500 ग्राम पैक जब्त कर लिया गया और बचे कुल 88 शिल्ड पैकेट 44 किलोग्राम रुपए 7040 को जांच रिपोर्ट आने तक जब तक सुरक्षित अभिरक्षा में सौंपा गया. साथ ही 3 क्विंटल खराब मिर्ची पाउडर को जनहित में नष्ट करवाया गया.


वहीं नमूना जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजा गया और जांच रिपोर्ट आने पर जब तक मिर्ची पाउडर पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकार की छापामार कार्रवाई जारी रहेगी.

रतलाम| शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में संयुक्त जांच दल टीम,नायब तहसीलदार,खाद्य सुरक्षा अधिकारी,खाद्य व औषधि प्रशासन,पटवारी की संयुक्त टीम द्वारा खाद्य प्रतिष्ठान किशन लाल राठौड़ मसाला उद्योग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. जैसे ही किराना व्यापारियों को प्रशासन के जांच दल की खबर मिली. वैसे ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया.

मिर्ची मसाला के उद्योग पर छापा

निरीक्षण कर उक्त प्रतिष्ठान से मिर्ची पाउडर 500 ग्राम पैक जब्त कर लिया गया और बचे कुल 88 शिल्ड पैकेट 44 किलोग्राम रुपए 7040 को जांच रिपोर्ट आने तक जब तक सुरक्षित अभिरक्षा में सौंपा गया. साथ ही 3 क्विंटल खराब मिर्ची पाउडर को जनहित में नष्ट करवाया गया.


वहीं नमूना जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजा गया और जांच रिपोर्ट आने पर जब तक मिर्ची पाउडर पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकार की छापामार कार्रवाई जारी रहेगी.

Intro:
आलोट जिला रतलाम
|शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में संयुक्त जांच दल टीम नायब तहसीलदार कैलाश डामोर खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा खाद्य एवं औषधि प्रशासन रतलाम विजय सिंह पटवारी नितेश शर्मा द्वारा खाद्य प्रतिष्ठान किशन लाल राठौड़ मसाला उद्योग शंकर मंदिर रोड आलोट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण कर उक्त प्रतिष्ठान से मिर्ची पाउडर 500 ग्राम पैक का एक लिया गया एवं करीब 3 कुंटल खराब मिर्ची पाउडर पाए जाने पर जनहित में नष्ट करवाए गएBody:कलेक्टर के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिर्ची मसाला की उद्योग पर मारा छापा

आलोट |शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में संयुक्त जांच दल टीम नायब तहसीलदार कैलाश डामोर खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा खाद्य एवं औषधि प्रशासन रतलाम विजय सिंह पटवारी नितेश शर्मा द्वारा खाद्य प्रतिष्ठान किशन लाल राठौड़ मसाला उद्योग शंकर मंदिर रोड आलोट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण कर उक्त प्रतिष्ठान से मिर्ची पाउडर 500 ग्राम पैक का एक लिया गया एवं अधिनियम के उल्लंघन की शंका पर शेष बचे कुल 88 शिल्ड पैकेट 44 किलोग्राम रुपए 7040 को जांच रिपोर्ट आने तक जब तक किसानों को सुरक्षित अभिरक्षा में सौंपा गया एवं 3 क्विंटल खराब मिर्ची पाउडर जिसकी कीमत लगभग ₹48000 को जनहित में नष्ट करवाया गया वहीं नमूना जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजा गया एवं जांच रिपोर्ट आने पर जब तक मिर्ची पाउडर एक नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी इस प्रकार की छापामार कार्रवाई एवं नमूना जारी रहेगी।
व्यापारियों हड़कंप
जैसे ही किराना व्यापारियों को प्रशासन के जांच दल की खबर लगी वैसे ही कई व्यापारी ने अपनी दुकान में रखे मिलावटी वस्तु को इधर-उधर कर दिया

दुर्गाशंकर पहाड़िया आलोट जिला रतलाम
MPC 10108Conclusion:गौरतलब है कि क्षेत्र में लगातार मिल रही खराब मिर्ची पाउडर की शिकायत पर शुक्रवार को कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिर्ची मसाला के उद्योग पर छापा मारा करीब 3 कुंटल खराब मिर्ची पाउडर को जनहित में नष्ट करवाया गया वही मिर्ची पाउडर का नमूना जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे जांच रिपोर्ट आने के बाद जप्त मिर्ची पाउडर पेक पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.