रतलाम। जावरा में पिछले करीब एक सप्ताह पूर्व जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जहरीली और कच्ची शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसा है, इसके लिए पुलिस और आबकारी विभाग का संयुक्त दल जावरा के आसपास के कंजर डेरों में लगातार दबिश दे रहा है, बगैर किसी सूचना के अचानक दी जा रही दबिश में पुलिस को सफलता भी मिल रही है.
शुक्रवार की दोपहर एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर जावरा अनुविभाग की संयुक्त पुलिस और आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने राजाखेड़ी स्थित कंजर डेरों में दिन दहाड़े दबिश देकर खेतों और घरों के पीछे नालों में रखे करीब 1200 किलो लहान को नष्ट किया, जिसे ड्रम में भरकर जमीन में दबाया गया था, पुलिस को यहां से शराब बनाने और उसे रखने के उपकरण और बर्तन भी मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है.
पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार के निर्देशन में की गयी. जिसमें पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान, एसडीएम राहुल नामदेव धोटे, एसडीओपी रविन्द्र विलवाल शामिल थे.