रतलाम। शहर के रावटीवाला अपार्टमेंट के फ्लेट से मिली 2 लाशों के मामले में रतलाम पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस जांच के अनुसार पेट्रोल पंप के मैनेजर हितेंद्र पटेल और कर्मचारी जितेंद्र माली की रहस्यमयी मौत बाथरूम में लगे गैस गीजर की वजह से हुई थी. गौरतलब है कि 11 जनवरी की दोपहर स्टेशन रोड थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रावटी वाला अपार्टमेंट के फ्लेट का दरवाजा अंदर से बंद है. अंदर से मोबाइल फोन बजने की आवाजे आ रही है. पुलिस और मृतकों के परिजनों ने जब दरवाजे को तोड़ा तो पेट्रोल पंप के मैनेजर हितेन पटेल और कर्मचारी जितेंद्र माली के नग्न अवस्था में शव बाथरूम में पड़े हुए थे.
जिसके बाद पुलिस ने सभी पहलुओं की विस्तृत जांच करने के बाद दोनों की रहस्यमय मौत का कारण गैस गीजर से निकली गैस को बताया है. दरअसल रतलाम के स्टेशन रोड स्थित रावटीवाला अपार्टमेंट के फ्लैट से पेट्रोल पंप मैनेजर हितेन पटेल और कर्मचारी जितेंद्र माली के शव बाथरूम में मिले थे. जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया था.
इससे पूर्व पुलिस ने दोनों की मौत का कारण जानने के लिए बाथरूम की इलेक्ट्रिक लाइन और ड्रेनेज की सूक्ष्म चेकिंग भी करवाई थी. लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी. जिसके बाद पुलिस ने सभी पहलुओं की विस्तृत जांच करने के बाद दोनों की ही रहस्यमय मौत का कारण बाथरूम में लगे गैस गीजर को बताया है. पुलिस के अनुसार बाथरूम में गैस गीजर जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड का उत्सर्जन होता है. जिसके कारण पहले दोनों अचेत हुए और ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से दोनों की मौत हो गई.