रतलाम। लॉकडाउन का पहला चरण खत्म होने के बाद देश भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 मई तक का सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है. उसको देखते हुए जावरा पुलिस ने गीत गाकर जनता से अपील की है कि वह इस कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में प्रशासन का सहयोग करें और अपने अपने घरों में रहकर प्रशासन की मदद करें.
संगीतकारों ने कोरोना से बचने और देशभक्ति के गीत गाए और शहर के मुख्य चोराहों पर गीत गाकर डिस्टेंस बना कर रखने की अपील की. वहीं शहर की जनता ने कहीं ताली बजाकर तो कही पुष्प वर्षा कर प्रशासन का स्वागत कर धन्यवाद दिया. इस मौके पर शहर थाना प्रभारी प्रमोद साहू मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ समस्त पुलिसकर्मी पटवारी सोशल डिस्टेंस का पालन करते चल रहे थे.