रतलाम। जिले में आज कोरोना के मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने के मौके पर मरीजों ने अपने अनुभव मीडिया के सामने साझा किए हैं. जहां उन्होंने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ द्वारा की गई मेहनत का धन्यवाद दिया.
दरअसल रतलाम जिले में कोरोना के अब तक 14 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से 9 मरीजों की तीसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. स्वस्थ होकर घर लौटने के मौके पर मरीजों ने अपने अनुभव मीडिया के सामने साझा किए हैं. जहां उन्होंने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की मेहनत का धन्यवाद देते हुए लोगों से बीमारी नहीं छिपाने और अस्पताल आकर चेकअप करवाने की अपील की है. ठीक हुए मरीजों ने बताया कि उन्हें यहां घर जैसा माहौल मिला जिसमें डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने उनके इलाज में दिन-रात मेहनत की है . जिससे उन्हें जल्दी स्वस्थ होने में मदद मिली है.
बहरहाल इन मरीजों को अब अपने घरों में होम क्वॉरेंटाइन रहकर डॉक्टरों की दी गई सलाह का पालन करना होगा. वहीं कोरोना जैसी भयानक बीमारी से ठीक हो कर घर लौटने की खुशी भी इनके चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी.