ETV Bharat / state

कृषि मंडी में टीन शेड पर व्यापारियों ने जमाया कब्जा, किसान हो रहे परेशान - किसान हो रहे परेशान

कृषि उपज मंडी किसानों के लिए बनाए गए टीन शेड पर व्यापारियों ने कब्जा जमा लिया है. जिस कारण से मंडी में फसल बेचने आए किसानों को इसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

कृषि मंडी में टीन शेड पर व्यापारियों ने जमाया कब्जा
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 11:53 PM IST

रतलाम। कृषि उपज मंडी में किसानों के लिए बनाए गए टीन शेड पर व्यापारियों ने कब्जा जमा लिया है. मंडी में फसल बेचने आए किसानों को इसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यही नहीं किसानों के लिए बनाए गए टीन शेड पर भी व्यापारियों ने अपना खरीदा हुआ माल जमा रखा है. ऐसे में अब बारिश होने की स्थिति में किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रखी फसल भीगने की संभावना बनी रहती है. परेशान किसानों ने मंडी सेक्रेटरी और प्रभारी कलेक्टर मामले की शिकायत की है.

कृषि मंडी में टीन शेड पर व्यापारियों ने जमाया कब्जा

⦁ कृषि उपज मंडी में बने नीलामी टीन शेड पर व्यापारियों ने अपनी खरीदी हुई फसल की बोरियां जमा कर रखी हैं.
⦁ किसानों को अपनी फसल बेचने और ट्रैक्टर ट्रॉली को शेड में लगाने में परेशानी उठानी पड़ रही है. परेशान किसानों ने मंडी सेक्रेटरी और प्रभारी कलेक्टर को इसकी शिकायत की है.
⦁ मंडी सेक्रेटरी ने सभी व्यापारियों को अपना खरीदा हुआ माल शेड से हटाने के निर्देश दिये है. लेकिन व्य्पारियों ने अब तक ट्रॉली शेड और नीलामी शेड खाली नहीं की है. जिससे किसानों को अपनी फसल से भरी ट्रॉलियां खुले आसमान के नीचे लगानी पड़ रही है.
⦁ प्री-मानसून की बारिश से फसल भीगने का डर भी किसानों को सता रहा है.

युवा किसान संघ ने प्रभारी कलेक्टर से मिलकर किसानों को मंडी परिसर में आ रही समस्याओं के निराकरण की मांग की है. जिस पर प्रभारी कलेक्टर ने मंडी सचिव को तत्काल टीन शेड खाली करवाने और किसानों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं. मंडी सचिव का कहना है कि व्यापारियों को 24 घंटे का नोटिस दिया गया है. जिसके बाद बोरिया नहीं हटाने पर कार्रवाई की जाएगी.

रतलाम। कृषि उपज मंडी में किसानों के लिए बनाए गए टीन शेड पर व्यापारियों ने कब्जा जमा लिया है. मंडी में फसल बेचने आए किसानों को इसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यही नहीं किसानों के लिए बनाए गए टीन शेड पर भी व्यापारियों ने अपना खरीदा हुआ माल जमा रखा है. ऐसे में अब बारिश होने की स्थिति में किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रखी फसल भीगने की संभावना बनी रहती है. परेशान किसानों ने मंडी सेक्रेटरी और प्रभारी कलेक्टर मामले की शिकायत की है.

कृषि मंडी में टीन शेड पर व्यापारियों ने जमाया कब्जा

⦁ कृषि उपज मंडी में बने नीलामी टीन शेड पर व्यापारियों ने अपनी खरीदी हुई फसल की बोरियां जमा कर रखी हैं.
⦁ किसानों को अपनी फसल बेचने और ट्रैक्टर ट्रॉली को शेड में लगाने में परेशानी उठानी पड़ रही है. परेशान किसानों ने मंडी सेक्रेटरी और प्रभारी कलेक्टर को इसकी शिकायत की है.
⦁ मंडी सेक्रेटरी ने सभी व्यापारियों को अपना खरीदा हुआ माल शेड से हटाने के निर्देश दिये है. लेकिन व्य्पारियों ने अब तक ट्रॉली शेड और नीलामी शेड खाली नहीं की है. जिससे किसानों को अपनी फसल से भरी ट्रॉलियां खुले आसमान के नीचे लगानी पड़ रही है.
⦁ प्री-मानसून की बारिश से फसल भीगने का डर भी किसानों को सता रहा है.

युवा किसान संघ ने प्रभारी कलेक्टर से मिलकर किसानों को मंडी परिसर में आ रही समस्याओं के निराकरण की मांग की है. जिस पर प्रभारी कलेक्टर ने मंडी सचिव को तत्काल टीन शेड खाली करवाने और किसानों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं. मंडी सचिव का कहना है कि व्यापारियों को 24 घंटे का नोटिस दिया गया है. जिसके बाद बोरिया नहीं हटाने पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:रतलाम कृषि उपज मंडी में किसानों के लिए बनाए गए टीन शेड पर व्यापारियों के कब्जे से मंडी में फसल बेचने आए किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। यही नहीं किसानों के लिए बनाए गए ट्रॉली टीन शेड पर भी व्यापारियों ने अपना खरीदा हुआ माल जमा रखा है जिससे बारिश होने की स्थिति में किसानों की ट्रैक्टर ट्रालीयों में रखी फसल भीगने की संभावना बनी हुई है। परेशान किसानों ने इसकी गुहार मंडी सेक्रेटरी और प्रभारी कलेक्टर से लगाई है।


Body:दरअसल रतलाम कृषि उपज मंडी में बने नीलामी टीन शेड और ट्रॉली टीन शेड पर व्यापारियों ने अपनी खरीदी हुई फसल की बोरियां जमा रखी है जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने और ट्रैक्टर ट्रॉली को शेड में लगाने में परेशानी उठानी पड़ रही है परेशान किसानों ने मंडी सेक्रेट्री और प्रभारी कलेक्टर को इसकी शिकायत की है जिस पर मंडी सेक्रेटरी ने सभी व्यापारियों को अपना खरीदा हुआ माल शेड से हटाने के निर्देश दिये है लेकिन व्य्पारियो ने अब तक ट्रॉली शेड और नीलामी शेड खाली नहीं किये है ।जिससे किसानों को अपनी फसल से भरी ट्रॉलियां खुले आसमान के निचे लगानी पड़ रही है।प्री मानसून की बारिश से फसल भीगने का डर भी किसानों को सता रहा है।


Conclusion:बहरहाल युवा किसान संघ ने प्रभारी कलेक्टर से मिलकर किसानों को मंडी परिसर में आ रही समस्याओं के निराकरण की मांग की है जिस पर प्रभारी कलेक्टर ने मंडी सचिव को तत्काल टीन शेड खाली करवाने और किसानों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं।वही मंडी सचिव का कहना है कि व्यापारियों को 24 घंटे का नोटिस दिया गया है जिसके बाद बोरिया नहीं हटाने पर कार्यवाही की जाएगी।

बाईट-01-राजेश पुरोहित(किसान नेता)
बाईट-02-बी एल बर्से( मंडीसचीव)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.