ETV Bharat / state

नीलगाय और जंगली सूअर के आतंक से किसान परेशान, दिनभर की मेहनत और रात में फसल बर्बाद - Nilgai and wild boar destroying crops

रतलाम में नीलगाय और सूअर के आतंक से किसान खासे परेशान हैं. नीलगाय और सूअर का आतंक इस कदर बढ़ रहा है कि किसानों की दिनभर की मेहनत रात में जानवर खराब कर जाते हैं पढ़ें पूरी खबर...

animal Destroying crops
जानवरों का आतंक
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 2:58 PM IST

रतलाम। इन दिनों किसान नीलगाय और सूअर के आतंक से खासे परेशान हैं. जिले के करमदी, तीतरी, मथुरी और कुआंझागर इलाकों में नीलगाय के आतंक के साथ अब जंगली सूअर भी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. बता दें किसानों ने अपने खेतों में मक्का, मूंगफली, अदरक और अन्य उद्यानिकी फसलों को बोया है. इन फसलों पर दिनभर मेहनत कर किसान जब थककर रात में अपने घर जाते हैं, तह जंगली जानवर खेतों में पहुंचकर इन फसलों को नष्ट कर रहे हैं, जिससे किसान खासे परेशान हैं.

जानवरों का आतंक

जिले में किसान पहले ही नीलगाय के आतंक से परेशान था. ऐसे में अब जंगली सुअर भी किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसानों ने प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद राजस्व और वन विभाग की टीम खराब हुई फसलों का सर्वे करने तो पहुंची है लेकिन किसी के भी पास जंगली जानवरों से फसलों को बचाने का उपाय ही नहीं है. ऐसे में किसानों को बारिश के मौसम में भी रातभर अपने खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें- आज भी यहां है विकास की दरकार, ग्रामीणों की पुकार नहीं सुन रही सरकार

परेशान किसानों ने कलेक्टर से भी इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है. किसानों का कहना है कि खेत में मेहनत कर महंगी उद्यानिकी फसलों को लगाया गया है लेकिन एक ही रात में जंगली जानवरों का झुंड बड़ी मात्रा में फसल को नुकसान पहुंचा देता है. जिससे उनकी पूरी फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है. फिलहाल वन विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन किसानों को दिया है.

रतलाम। इन दिनों किसान नीलगाय और सूअर के आतंक से खासे परेशान हैं. जिले के करमदी, तीतरी, मथुरी और कुआंझागर इलाकों में नीलगाय के आतंक के साथ अब जंगली सूअर भी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. बता दें किसानों ने अपने खेतों में मक्का, मूंगफली, अदरक और अन्य उद्यानिकी फसलों को बोया है. इन फसलों पर दिनभर मेहनत कर किसान जब थककर रात में अपने घर जाते हैं, तह जंगली जानवर खेतों में पहुंचकर इन फसलों को नष्ट कर रहे हैं, जिससे किसान खासे परेशान हैं.

जानवरों का आतंक

जिले में किसान पहले ही नीलगाय के आतंक से परेशान था. ऐसे में अब जंगली सुअर भी किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसानों ने प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद राजस्व और वन विभाग की टीम खराब हुई फसलों का सर्वे करने तो पहुंची है लेकिन किसी के भी पास जंगली जानवरों से फसलों को बचाने का उपाय ही नहीं है. ऐसे में किसानों को बारिश के मौसम में भी रातभर अपने खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें- आज भी यहां है विकास की दरकार, ग्रामीणों की पुकार नहीं सुन रही सरकार

परेशान किसानों ने कलेक्टर से भी इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है. किसानों का कहना है कि खेत में मेहनत कर महंगी उद्यानिकी फसलों को लगाया गया है लेकिन एक ही रात में जंगली जानवरों का झुंड बड़ी मात्रा में फसल को नुकसान पहुंचा देता है. जिससे उनकी पूरी फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है. फिलहाल वन विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन किसानों को दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.