रतलाम। शहर में नगर पालिका की लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम ने लक्ष्मीनगर में बनी हुई सड़क को पहले सीवर लाइन के लिए खोदा और अब नई सड़क का काम भी अधूरा छोड़ दिया.
रहवासियों की शिकायत पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने मौके पर पहुंचकर निगमायुक्त को 24 घंटे में सड़क सुधारने के निर्देश दिए, लेकिन लक्ष्मी नगर की सड़क की हालत जस के तस बने हुए हैं. नगर निगम ने मुरम और चूरी बिछाने के नाम पर बड़े-बड़े पत्थर रास्ते में बिछा दिए हैं, जिससे राहगीरों को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि रतलाम शहर में सीवरेज लाइन की वजह से अधिकांश सड़कों को खोदा गया था, लेकिन नगर निगम की लापरवाही के चलते इसे अधूरा छोड़ दिया गया. अब इन गड्ढों और सड़क पर कीचड़ के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं हर वक्त हादसों की आशंका भी बनी हुई है. इधर निगम अधिकारियों ने कलेक्टर के निर्देश को भी अपनी लापरवाही की भेंट चढ़ा दिया है.