रतलाम। नमकीन और सोने के लिए मशहूर रतलाम की पहचान अब रतलाम में बनी फिल्मों के लिए भी होने लगी है. रतलाम के फिल्म डायरेक्टर स्थानीय कलाकारों के साथ रतलाम में ही बड़े पर्दे की फिल्में बना रहे हैं. रतलाम में बनी इन फिल्मों को न केवल रतलाम में बल्कि देश और प्रदेश में भी सराहना मिल रही है. फिल्मकार हरीश दर्शन द्वारा बनाई गई फिल्मों में रतलाम के ही स्थानीय कलाकारों को अभिनय और अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका दिया गया है. हरीश दर्शन शर्मा की मालवा, मराठा, और स्ट्रीट डांसर फिल्मों को बीते दिनों काफी सराहना मिली थी. जिन्हें स्थानीय सिनेमाघरों के अलावा और ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज किया गया था. वही हरीश अब नशा मुक्ति अभियान को लेकर शॉर्ट फिल्म बना रहे हैं. जिसे रतलाम के स्थानीय सिनेमाघरों में रिलीज भी किया जाएगा.
रतलाम के फिल्मी सितारे, OTT के बाद अब बड़े पर्दे पर छाने को तैयार - FILM SHOOT IN RATLAM
रतलाम जिले को अब सोने और मशहूर नमकीन के अलावा फिल्म बनाने में भी प्रसिद्धी मिल रही है. निर्देशक द्वारा रतलाम के स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जा रहा है. साथ ही रतलाम में बनाई गई फिल्मों की काफी सराहना भी की जा रही है.
रतलाम। नमकीन और सोने के लिए मशहूर रतलाम की पहचान अब रतलाम में बनी फिल्मों के लिए भी होने लगी है. रतलाम के फिल्म डायरेक्टर स्थानीय कलाकारों के साथ रतलाम में ही बड़े पर्दे की फिल्में बना रहे हैं. रतलाम में बनी इन फिल्मों को न केवल रतलाम में बल्कि देश और प्रदेश में भी सराहना मिल रही है. फिल्मकार हरीश दर्शन द्वारा बनाई गई फिल्मों में रतलाम के ही स्थानीय कलाकारों को अभिनय और अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका दिया गया है. हरीश दर्शन शर्मा की मालवा, मराठा, और स्ट्रीट डांसर फिल्मों को बीते दिनों काफी सराहना मिली थी. जिन्हें स्थानीय सिनेमाघरों के अलावा और ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज किया गया था. वही हरीश अब नशा मुक्ति अभियान को लेकर शॉर्ट फिल्म बना रहे हैं. जिसे रतलाम के स्थानीय सिनेमाघरों में रिलीज भी किया जाएगा.