ETV Bharat / state

MP Ratlam: आधी रात को मंडप से उठकर दूल्हा-दुल्हन पहुंचे पुलिस थाने, धरने पर बैठे, जानें क्या है माजरा

रतलाम में शादी समारोह में डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिस के जवानों ने महिलाओं से अभद्रता की. इससे नाराज दूल्हा-दुल्हन ने देर रात परिवार सहित थाने में पहुंचकर धरना दिया. करीब 3 घंटे तक धरना चलता रहा. वरिष्ठ पुलिस अफसरों के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ.

MP ratlam dulha dulhan dharna
आधी रात को मंडप से उठकर दूल्हा दुल्हन पहुंचे पुलिस थाने, धरने पर बैठे
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 2:29 PM IST

आधी रात को मंडप से उठकर दूल्हा दुल्हन पहुंचे पुलिस थाने, धरने पर बैठे

रतलाम। रतलाम रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में एक शादी समारोह में पुलिस द्वारा विघ्न डालने से बवाल हो गया. दूल्हा-दुल्हन सहित मेहमान आधी रात को पुलिस थाने पहुंचे ओर धरने पर बैठ गए. आरोप है कि शादी समारोह में चल रहे डीजे को बंद कराने आये दो पुलिस जवानों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की. धरने पर बैठे दूल्हा-दुल्हन ने चेतावनी दी कि जब तक पुलिस कर्मियों पर करवाई नहीं होगी, वह फेरे नहीं लेंगे. करीब तीन घंटे तक धरना देने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ.

दोनों पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग : रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र में सोलंकी परिवार का विवाह समारोह चल रहा था. डीजे भी बज रहा था. रात करीब सवा 11 बजे आए दो पुलिस कर्मी पंकज और शोभाराम यहां पहुंचे. दोनों जवानों ने डीजे बंद कराने के लिए कहा. इस बात पर शादी समारोह में शामिल महिलाओं के बीच विवाद हो गया. महिलाओं का आरोप है कि दोनों पुलिस वालों ने बदतमीजी की. इसके बाद शादी समारोह में मेहमानों के बीच पुलिस के खिलाफ रोष फैल गया. दोनों पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दूल्हा-दुल्हन सहित मेहमान रात करीब 12 बजे जीआरपी चौकी पहुंचे.

ये खबरें भी पढ़ें..

आधी रात के बाद 3 घंटे चला धरना : दूल्हा-दुल्हन के साथ परिजनों ने औद्योगिक क्षेत्र थाने के दोनों पुलिस वालों के खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की और धरने पर बैठ गए. जीआरपी चौकी के अधिकारियों द्वारा समझाइश देकर करवाई के लिए औद्योगिक थाना भेज दिया गया. इसके बाद ये सभी लोग औद्योगिक थाना पहुंचे. यहां भी दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ तत्काल करवाई किये जाने की मांग को लेकर दूल्हा-दुल्हन सहित मेहमान थाना परिसर में ही जमीन पर धरना देकर बैठ गए. करीब साढ़े 12 बजे से धरना देकर बैठे दूल्हा-दुल्हन रात करीब ढाई बजे तक बैठे रहे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्रवाई किये जाने का भरोसा मिलने के बाद घरना समाप्त हुआ. इस मामले में टीआई औद्योगिक क्षेत्र थाना राजेन्द्र वर्मा का कहना है कि इस मामले की जांच करवाई जा रही है.

आधी रात को मंडप से उठकर दूल्हा दुल्हन पहुंचे पुलिस थाने, धरने पर बैठे

रतलाम। रतलाम रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में एक शादी समारोह में पुलिस द्वारा विघ्न डालने से बवाल हो गया. दूल्हा-दुल्हन सहित मेहमान आधी रात को पुलिस थाने पहुंचे ओर धरने पर बैठ गए. आरोप है कि शादी समारोह में चल रहे डीजे को बंद कराने आये दो पुलिस जवानों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की. धरने पर बैठे दूल्हा-दुल्हन ने चेतावनी दी कि जब तक पुलिस कर्मियों पर करवाई नहीं होगी, वह फेरे नहीं लेंगे. करीब तीन घंटे तक धरना देने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ.

दोनों पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग : रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र में सोलंकी परिवार का विवाह समारोह चल रहा था. डीजे भी बज रहा था. रात करीब सवा 11 बजे आए दो पुलिस कर्मी पंकज और शोभाराम यहां पहुंचे. दोनों जवानों ने डीजे बंद कराने के लिए कहा. इस बात पर शादी समारोह में शामिल महिलाओं के बीच विवाद हो गया. महिलाओं का आरोप है कि दोनों पुलिस वालों ने बदतमीजी की. इसके बाद शादी समारोह में मेहमानों के बीच पुलिस के खिलाफ रोष फैल गया. दोनों पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दूल्हा-दुल्हन सहित मेहमान रात करीब 12 बजे जीआरपी चौकी पहुंचे.

ये खबरें भी पढ़ें..

आधी रात के बाद 3 घंटे चला धरना : दूल्हा-दुल्हन के साथ परिजनों ने औद्योगिक क्षेत्र थाने के दोनों पुलिस वालों के खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की और धरने पर बैठ गए. जीआरपी चौकी के अधिकारियों द्वारा समझाइश देकर करवाई के लिए औद्योगिक थाना भेज दिया गया. इसके बाद ये सभी लोग औद्योगिक थाना पहुंचे. यहां भी दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ तत्काल करवाई किये जाने की मांग को लेकर दूल्हा-दुल्हन सहित मेहमान थाना परिसर में ही जमीन पर धरना देकर बैठ गए. करीब साढ़े 12 बजे से धरना देकर बैठे दूल्हा-दुल्हन रात करीब ढाई बजे तक बैठे रहे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्रवाई किये जाने का भरोसा मिलने के बाद घरना समाप्त हुआ. इस मामले में टीआई औद्योगिक क्षेत्र थाना राजेन्द्र वर्मा का कहना है कि इस मामले की जांच करवाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.