ETV Bharat / state

MP Ratlam News आलोट से Congress MLA मनोज चावला की जमानत अर्जी खारिज - बालिका से रेप में उम्रकैद

रतलाम जिले के सहकारी सोसाइटी से यूरिया खाद लूट के मामले में जेल गए कांग्रेस के आलोट विधायक मनोज चावला की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. करीब 24 दिनों से इंदौर सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस विधायक मनोज चावला की डायरी जमानत हेतु सेशन मंगलवार को न्यायालय इंदौर में न्यायाधीश मे तलब की गई थी. सुनवाई के बाद आरोपी विधायक मनोज चावला की जमानत निरस्त कर दी गई.

MLA Manoj Chawla bail application rejected
आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला की जमानत अर्जी खारिज
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 5:48 PM IST

रतलाम/विदिशा। रतलाम के आलोट से विधायक मनोज चावला को किसानों का मसीहा बनना भारी पड़ा. इंदौर कोर्ट ने एक बार फिर कांग्रेस विधायक की जमानत याचिका खारिज कर दी है. विधायक मनोज चावला पर आलोट के सरकारी गोदाम से खाद लूटने का मामला दर्ज है. न्यायालय ने पदेन विधायक होते हुए आपराधिक कृत्य में लिप्त माना है. जिसकी वजह से उन्हें जमानत का लाभ देना उचित नहीं समझा. गौरतलब है कि 10 नवंबर का यह पूरा मामला है. यहां आलोट के सरकारी खाटू धाम पर विधायक ने पहुंचकर शटर उठाया और वहां लाइन में खड़े किसानों को खाद ले जाने के लिए कहा था.

विधायक सहित कई कांग्रेसियों के खिलाफ केस : यह मामला इतना ज्यादा बढ़ा कि आलोट खाद गोदाम मैनेजर की शिकायत पर आलोट विधायक सहित कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ सरकारी काम में बाधा और गुड़ का मामला आलोट थाना पुलिस ने दर्ज किया था. इस घटना के बाद से ही आलोट विधायक पर गायब थे. उन्होंने 9 जनवरी को 58 दिनों के बाद इंदौर के जनप्रतिनिधि कोर्ट में सरेंडर किया था. तब से ये मामला गर्माया हुआ है. विधायक बीते 24 दिन से जेल में हैं. वह जमानत पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इस बार उन्हें कोर्ट से झटका लगा है.

MLA Manoj Chawla bail application rejected
आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला की जमानत अर्जी खारिज

MP: ताउम्र जेल में रहेगा मासूम का गुनहगार, जानिये ड्राइवर और केयरटेकर को क्यों मिली सजा

बालिका से रेप में उम्रकैद : विदिशा जिले के शमशाबाद मे डेढ़ साल पहले एक बालिका से दुष्कर्म व आप्राकृतिक कृत्य और हत्या के मामले में न्यायालय ने तिहरा आजीवन कारावास की सजा बासौदा न्यायालय ने सुनाई. साथ ही 6 हजार रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया गया है. विदिशा जिले के अतिरिक्त लोक अभियोजक मनीष कैथवलिया को शासन की तरफ से विशेष रूप से पैरवी करने गंजबासौदा न्यायालय भेजा गया था. उन्होंने पुलिस द्वारा जुटाए साक्ष्य और अपनी दलीलों के आधार पर न्यायाधीश को आरोपी के स्तर को लेकर मृत्युदंड की मांग की थी.

रतलाम/विदिशा। रतलाम के आलोट से विधायक मनोज चावला को किसानों का मसीहा बनना भारी पड़ा. इंदौर कोर्ट ने एक बार फिर कांग्रेस विधायक की जमानत याचिका खारिज कर दी है. विधायक मनोज चावला पर आलोट के सरकारी गोदाम से खाद लूटने का मामला दर्ज है. न्यायालय ने पदेन विधायक होते हुए आपराधिक कृत्य में लिप्त माना है. जिसकी वजह से उन्हें जमानत का लाभ देना उचित नहीं समझा. गौरतलब है कि 10 नवंबर का यह पूरा मामला है. यहां आलोट के सरकारी खाटू धाम पर विधायक ने पहुंचकर शटर उठाया और वहां लाइन में खड़े किसानों को खाद ले जाने के लिए कहा था.

विधायक सहित कई कांग्रेसियों के खिलाफ केस : यह मामला इतना ज्यादा बढ़ा कि आलोट खाद गोदाम मैनेजर की शिकायत पर आलोट विधायक सहित कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ सरकारी काम में बाधा और गुड़ का मामला आलोट थाना पुलिस ने दर्ज किया था. इस घटना के बाद से ही आलोट विधायक पर गायब थे. उन्होंने 9 जनवरी को 58 दिनों के बाद इंदौर के जनप्रतिनिधि कोर्ट में सरेंडर किया था. तब से ये मामला गर्माया हुआ है. विधायक बीते 24 दिन से जेल में हैं. वह जमानत पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इस बार उन्हें कोर्ट से झटका लगा है.

MLA Manoj Chawla bail application rejected
आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला की जमानत अर्जी खारिज

MP: ताउम्र जेल में रहेगा मासूम का गुनहगार, जानिये ड्राइवर और केयरटेकर को क्यों मिली सजा

बालिका से रेप में उम्रकैद : विदिशा जिले के शमशाबाद मे डेढ़ साल पहले एक बालिका से दुष्कर्म व आप्राकृतिक कृत्य और हत्या के मामले में न्यायालय ने तिहरा आजीवन कारावास की सजा बासौदा न्यायालय ने सुनाई. साथ ही 6 हजार रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया गया है. विदिशा जिले के अतिरिक्त लोक अभियोजक मनीष कैथवलिया को शासन की तरफ से विशेष रूप से पैरवी करने गंजबासौदा न्यायालय भेजा गया था. उन्होंने पुलिस द्वारा जुटाए साक्ष्य और अपनी दलीलों के आधार पर न्यायाधीश को आरोपी के स्तर को लेकर मृत्युदंड की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.