रतलाम। मध्यप्रदेश में जागरूक लोगों की बदौलत आमजनों से उनके काम के बदले रिश्वत मांगने वाले भ्रष्ट अधिकारियों को लोकायुक्त की टीम गिरफ्तार कर उनके असली मुकाम तक पहुंचा रही है. इसी क्रम में ऐसी ही एक कार्रवाई रतलाम जिले में भी की गई है, जहां एक फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
नामांतरण के लिए मांगी रिश्वत : जानकारी के मुताबिक रतलाम जिले के आलोट राजस्व विभाग के अंतर्गत आने वाले आनंदगढ़ गांव निवासी भारत सिंह चौहान पिता प्रहलाद सिंह चौहान ने एक बीघा जमीन गांव में ही कुछ माह पूर्व खरीदी थी, जिसका नामांतरण का आवेदन उन्होंने लोकसेवा केंद्र में लगाया था. नामांतरण नहीं होने पर आनंदगढ़ हल्का पटवारी प्रियंका सोनी से संपर्क किया गया, जिसके बाद महिला पटवारी ने 15 हजार रुपये नामांतरण के लिए मांगे. इसके बाद 8 हजार रुपये में बात तय हो गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |
रंगेहाथ गिरफ्तार : रिश्वत देने से पूर्व फरियादी भारत सिंह चौहान द्वारा लोकायुक्त उज्जैन को उक्त मामले की लिखित शिकायत की गई. जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को आलोट पहुंचकर उक्त हल्का पटवारी प्रियंका सोनी निवासी आलोट को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की. लोकायुक्त निरीक्षक प्रशांत श्रीवास्तव निरीक्षक ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की टीम लगातार ऐसे मामले पकड़ ही है. इसके बाद भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.