रतलाम। देश में फूड चेन की आपूर्ति न टूटे, इसके लिए लॉकडाउन के दौरान भी समर्थन मूल्य पर खरीदी जारी है. रतलाम के जावरा के तीन खरीदी केन्द्रों पर अब तक 234 किसानों से 7 हजार 933 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है. खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा रहा है.
मार्केटिंग सोसाइटी के खरीदी प्रभारी योगेन्द्र कोठारी ने बताया कि जावरा में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के तीन केन्द्र बनाए गए है. जिन पर जावरा क्षेत्र के करीब 2 हजार 700 किसान पंजीकृत हैं. पहले दिन से लेकर आज तक केन्द्र क्रमांक 1 पर 73 किसानों से 2 हजार 287 क्विंटल, केन्द्र क्रमांक 2 पर 89 किसानों से 2 हजार 557 क्विंटल तथा केन्द्र क्रमांक 3 पर तीन 80 किसानों से 2 हजार 281 क्विंटल गेहूं खरीदी हुई है.
इस प्रकार करीब 234 किसानों से 7 हजार 933 क्विंटल खरीदी की जा चुकी है, खरीदी के दौरान हम्मालों, तुलावटियों और कर्मचारियों तथा किसानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.