रतलाम। मध्यप्रदेश में बलात्कार की घटनाएं थम नहीं रही हैं. दुष्कर्म के अजीबो गरीब मामले सामने आ रहे हैं. पिपलौदा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने सामाजिक कार्यक्रम में आई नाबालिग के साथ बलात्कार किया. नाबालिग 21 जनवरी को सैलाना के ग्रामीण क्षेत्र से पिपलौदा में सामाजिक कार्यक्रम में आई थी. उसी दौरान आरोपी ने नाबालिग को बहलाकर ले गया और सरकारी स्कूल के पीछे दुष्कर्म किया. वहीं आरोपी ने घटना के बारे में किसी को भी बताने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया.
एसडीओपी ने दी मामले की जानकारी
एसडीओपी रविन्द्र बिड़वाल ने बताया की घटना के बाद अगले दिन नाबालिग अपने गांव लौट गई. जहां कुछ दिन बाद हिम्मत कर नाबालिग ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद परिजनों पिपलौदा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया हैं. साथ ही पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी रतलाम के बाल सुधार गृह भेजा गया हैं.