रतलाम। शहर में आज मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शहर कांग्रेस और महिला कांग्रेस सेवा दल ने पुतला जलाया है. कांग्रेसियों ने प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराधों और प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थकों द्वारा महिला का अपमान किए जाने को लेकर फव्वारा चौक पर पुतला दहन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
बता दें कि एक महिला कार्यकर्ताओं ने मंत्री तुलसी सिलावट से सवाल किए थे. जिसके बाद तुलसी सिलावट के समर्थकों द्वारा महिला पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर फोटो और मैसेज वायरल किए गए थे. जिसको लेकर अब कांग्रेस ने भी तुलसी सिलावट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रतलाम शहर कांग्रेस और महिला सेवादल ने मंत्री तुलसी सिलावट का पुतला दहन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट से इंदौर में एक महिला कार्यकर्ता ने सरकार गिराए जाने को लेकर सवाल किए थे. जिसका जवाब दिए बिना ही मंत्री तुलसी सिलावट चले गए थे. इसके बाद तुलसी सिलावट के समर्थकों ने महिला पर अभद्र टिप्पणी कर फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे. जिसको लेकर अब कांग्रेस ने मंत्री तुलसी सिलावट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
रतलाम शहर कांग्रेस और महिला कांग्रेस सेवा दल ने आज मंत्री तुलसी सिलावट का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं रतलाम के जावरा में शाजापुर की युवती की शादी के दिन हत्या के मामले पर भी कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि हत्या करने वाले दोनों युवक भाजयुमो के सदस्य थे और उन्हें ऐसे जघन्य हत्याकांड के लिए फांसी की सजा दी जाना चाहिए.