रतलाम। शहर के औधोगिक थाना क्षेत्र से महज 100 मीटर की दूरी पर तीन बदमाशों ने सुपर बाजार के सामने जमकर उत्पात मचाया. जहां सुपर बाजार पर तीन गुंडों ने पहले तो सुपर बाजार में जाकर सामान की मांग की और समान नहीं देने पर दुकान के सामने ही दुकान के कर्मचारियों से झगड़ा कर पिस्टल से फायर भी किया है.
दरअसल सुपर बाजार में दीपावली की सफाई चल रही थी ऐसे में कर्मचारियों ने सामन देने से इंकार कर दिया यहीं बात इन बदमाशों को नागवार गुजारी और इन लोगों ने दुकान के बाहर पहले तो विवाद किया फिर, पिस्टल से फायर कर मौके से फरार हो गए.
दुकान के बाहर हंगामे की वजह से फोरलेन पर भी जाम लग गया, वहीं घटना की सूचना पर सीएसपी सहित दूसरे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. गुंडागर्दी की ये पूरी तस्वीर सुपर बाजार के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर औधोगिक थाना पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.