रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल मार्ग पर लैंडस्लाइड होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 8 से 10 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में दो मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के तीर्थयात्री शामिल हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. फिलहाल यात्रा को रोक दी गई है.
जानकारी के मुताबिक हादसा तकरीबन 3 बजे के आसपास हुआ है. पहाड़ी दरकने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ एसडीआरएफ और पीआरडी की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए हायर सेंटर भेजा जाएगा, शासन से बात की जा रही है.
घायलों की सूची
- नारायण उपाध्याय (56) पुत्र मनोहर लता निवासी रतलाम, मध्यप्रदेश.
- उषा उपाध्याय (50) पत्नी नारायण निवासी निवासी रतलाम, मध्यप्रदेश.
- प्रदीप हमराह (28), सेक्टर मजिस्ट्रेट, लिनचौली.
- विशाल (30) पुत्र योगेंद्र निवासी मुजफ्फनगर, उत्तर प्रदेश.
- जगदी प्रसाद (70) पुत्र जगदी प्रसाद निवासी हमीरपुर, उत्तर प्रदेश.
- अचुदा कुमार (50) पुत्र संगर नायर निवासी पेल्लूर, केरल.
- तुलसीराम (76 ) पुत्र बालीराम निवासी सिरमौर उत्तर प्रदेश.
- किशन लाल (82 ) पुत्र नंदराम निवासी सिरमौर, उत्तर प्रदेश.
- राजेन्द्र कुमार (40) पुत्र राम बहादुर निवासी दूल्लू, नेपाल.
- यशवंत लाल पुत्र वंशीलाल निवासी सैंट कर्णप्रयाग, चमोली.