रतलाम। जिले के मलवासा स्थित शासकीय हाई स्कूल में एक एनजीओ द्वारा छात्रों को वीर सावरकर की फोटो लगी कॉपी वितरण मामले में प्राचार्य को निलंबित किया गया था. इस मामले में हाईकोर्ट की इंदौर खंडवीठ ने प्राचार्य आर. एन. केरावत के निलंबन के आदेश पर स्टे लगा दिया है.
-
रतलाम, मध्यप्रदेश: राज्य प्रशासन के स्कूल में एक NGO द्वारा वीर सावरकर के चित्रवाली कॉपी बाटने के मामले में मलवासा स्कूल के प्राचार्य आर. एन. केरावत को सस्पेंड करने के विरुद्ध हाईकोर्ट का स्टे। बहाली का आदेश दिया। प्रशासन को लगाई फटकार।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रतलाम, मध्यप्रदेश: राज्य प्रशासन के स्कूल में एक NGO द्वारा वीर सावरकर के चित्रवाली कॉपी बाटने के मामले में मलवासा स्कूल के प्राचार्य आर. एन. केरावत को सस्पेंड करने के विरुद्ध हाईकोर्ट का स्टे। बहाली का आदेश दिया। प्रशासन को लगाई फटकार।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2020रतलाम, मध्यप्रदेश: राज्य प्रशासन के स्कूल में एक NGO द्वारा वीर सावरकर के चित्रवाली कॉपी बाटने के मामले में मलवासा स्कूल के प्राचार्य आर. एन. केरावत को सस्पेंड करने के विरुद्ध हाईकोर्ट का स्टे। बहाली का आदेश दिया। प्रशासन को लगाई फटकार।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2020
मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने प्रशासनिक अधिकारियों को फटकार भी लगाई है. सुनवाई के दौरान प्राचार्य आर. एन. केरावत की बहाली के आदेश भी तुरंत दिए हैं. एक एनजीओ ने 4 नवंबर 2019 को शासकीय हाईस्कूल मलवासा में बच्चों को निशुल्क रजिस्टर बांटे थे, ताकि वे परीक्षा की तैयारी कर सकें.
रजिस्टर के फ्रंट पर विनायक दामोदर सावरकर के फोटो थे. इस पर आयुक्त अजीत कुमार ने कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही व गंभीर अनियमितता मानते हुए प्राचार्य आरएन केरावत को निलंबित कर दिया था.