रतलाम। प्रदेश में भारी बारिश के थमने के आसार ही नहीं दिख रहे हैं. बाजना क्षेत्र में हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. जिसके चलते तेलनी नदी उफान पर है. बारिश की वजह से बाजना-बांसवाड़ा मार्ग पर पूरी तरह से आवागमन ठप हो गया है.
बारिश से ऐसी स्थिति बन गई है कि अधिकारी स्थिति का मुआयना तक नहीं कर पा रहे हैं. अधिकारी अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि पानी का स्तर नीचे पहुंचे. मुश्किल तो ये है कि नदी-नालों में उफान की वजह से बारिश से प्रभावित गांवों में अधिकारी पहुंच भी नहीं पा रहे हैं.
कलेक्टर और एसपी बाजना पहुंचे, लेकिन तेलनी नदी का रौद्र रूप देख हैरान रह गये और नदी पर बने रपटे से पानी उतरने का इंतजार करते रहे, जबकि पानी कम नहीं होने के चलते अधिकारी बाजना, आम्बापाड़ा, गढ़ीगमना, कुंदनपुर नहीं पहुंच पाए.
वहीं प्रशासन बड़ा गांव में ग्राम पंचायत स्तर पर ही राहत कार्य पहुंचा रहा है, जबकि निचले इलाकों में रहने वाले 50 से अधिक परिवारों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.