ETV Bharat / state

नदी का रौद्र रूप देख वापस लौटे कलेक्टर-एसपी, बाढ़ प्रभावितों को किया जा रहा रेस्क्यू

रतलाम में भारी बारिश के चलते बाजना क्षेत्र में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते तेलनी नदी उफान पर है. जिससे बाजना-बांसवाड़ा मार्ग पर पूरी तरह से आवागमन ठप हो गया है.

दी का रौद्र रूप देख वापस लौटे कलेक्टर-एसपी
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 11:54 PM IST

रतलाम। प्रदेश में भारी बारिश के थमने के आसार ही नहीं दिख रहे हैं. बाजना क्षेत्र में हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. जिसके चलते तेलनी नदी उफान पर है. बारिश की वजह से बाजना-बांसवाड़ा मार्ग पर पूरी तरह से आवागमन ठप हो गया है.

बाढ़ प्रभावितों को किया जा रहा रेस्क्यू

बारिश से ऐसी स्थिति बन गई है कि अधिकारी स्थिति का मुआयना तक नहीं कर पा रहे हैं. अधिकारी अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि पानी का स्तर नीचे पहुंचे. मुश्किल तो ये है कि नदी-नालों में उफान की वजह से बारिश से प्रभावित गांवों में अधिकारी पहुंच भी नहीं पा रहे हैं.

कलेक्टर और एसपी बाजना पहुंचे, लेकिन तेलनी नदी का रौद्र रूप देख हैरान रह गये और नदी पर बने रपटे से पानी उतरने का इंतजार करते रहे, जबकि पानी कम नहीं होने के चलते अधिकारी बाजना, आम्बापाड़ा, गढ़ीगमना, कुंदनपुर नहीं पहुंच पाए.

वहीं प्रशासन बड़ा गांव में ग्राम पंचायत स्तर पर ही राहत कार्य पहुंचा रहा है, जबकि निचले इलाकों में रहने वाले 50 से अधिक परिवारों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.

रतलाम। प्रदेश में भारी बारिश के थमने के आसार ही नहीं दिख रहे हैं. बाजना क्षेत्र में हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. जिसके चलते तेलनी नदी उफान पर है. बारिश की वजह से बाजना-बांसवाड़ा मार्ग पर पूरी तरह से आवागमन ठप हो गया है.

बाढ़ प्रभावितों को किया जा रहा रेस्क्यू

बारिश से ऐसी स्थिति बन गई है कि अधिकारी स्थिति का मुआयना तक नहीं कर पा रहे हैं. अधिकारी अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि पानी का स्तर नीचे पहुंचे. मुश्किल तो ये है कि नदी-नालों में उफान की वजह से बारिश से प्रभावित गांवों में अधिकारी पहुंच भी नहीं पा रहे हैं.

कलेक्टर और एसपी बाजना पहुंचे, लेकिन तेलनी नदी का रौद्र रूप देख हैरान रह गये और नदी पर बने रपटे से पानी उतरने का इंतजार करते रहे, जबकि पानी कम नहीं होने के चलते अधिकारी बाजना, आम्बापाड़ा, गढ़ीगमना, कुंदनपुर नहीं पहुंच पाए.

वहीं प्रशासन बड़ा गांव में ग्राम पंचायत स्तर पर ही राहत कार्य पहुंचा रहा है, जबकि निचले इलाकों में रहने वाले 50 से अधिक परिवारों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.

Intro:नोट_ शोरगुल वाले स्थान पर होने की वजह से इस खबर में VO नहीं भेज सका हूं कृपया खबर प्रसारित करने का कष्ट करें.

रतलाम के बाजना में देर रात से जारी आफत कि बारिश से जनजीवन प्रभावित है | यहां भारी बारिश से भड़ान गांव में एक तालाब फूट गया | राहत कि बात ये कि इससे कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ  | वही गढ़ी कटारा गांव के तालाब में,  पानी बढ़ने से, उसमे दरार पड गई है | जिससे तालाब के आसपास से कई ग्रामीणों को हटाया गया है | वही रतलाम कलेक्टर और एसपी भी बाजना पहुंचे लेकिन तेलनी नदी के उफान कि वजह से रपट के एक तरफ पानी उतारने का इंतज़ार करते रहे | Body: दरअसल बाजना क्षेत्र में तेलनी नदी उफान पर है जिसकी वजह से बाजना से बांसवाड़ा मार्ग सुबह से बाधित  है | प्रशासन के लिए मुश्किल कि बात ये कि नदी नालो में उफान कि वजह से कई बारिश से प्रभावित गांवो में अधिकारी नहीं जा पा रहे  है | वही रतलाम कलेक्टर और एसपी भी बाजना पहुंचे लेकिन तेलनी नदी के उफान कि वजह से रपट के एक पानी उतारने का इंतज़ार करते रहे | बाजना से आम्बापाड़ा, गढ़ीगमना,कुंदनपुर तथा चारो और जाने वाले रास्तो पर छोटे-बड़े नालो में काफी ज्यादा मात्रा में पानी होने के कारण लोग बाजना नही पहुंच पाए है  ।Conclusion:बहरहाल बड़ा गांव में ग्राम पंचायत स्तर पर ही राहत कार्य चलाया जा रहा है वहीं निचले इलाकों में रहने वाले 50 से अधिक परिवारों को अन्य जगहों पर भिजवाया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.