रतलाम। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में पिछले 24 घंटों में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने हैं. मंगलवार को सिद्धांचलम कॉलोनी की 50 वर्षीय महिला और सेजावता गांव के 7 वर्षीय बालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. वहीं आज सुबह तीन और नए मरीज सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. रतलाम के अंबिका नगर, गणेश नगर और नयागांव क्षेत्रों में मरीज मिले हैं. पॉजिटिव आए मरीजों का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
बता दें हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार तक जिल में 24 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें करीब 19 संक्रमण से निजात पा चुके हैं. राहत भरी खबर ये है कि जिले में अभी तक संक्रमण के चलते एक भी मौत नहीं हुई है. शहर में नए मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन की परेशानियां बढ़ गई हैं.
वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या करीब 4 हजार पहुंचे गई है. जिसमें जिसमें 1750 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में संक्रमण के चलते करीब 225 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस तरह अभी तक मध्यप्रदेश में कोरोना के करीब 1900 एक्टिव केस हैं.