रतलाम। जिले में जावरा कंटेनमेंट जोन में सर्वे करने वाली तीन आशा कार्यकर्ताओं सहित 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. देर रात मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई रिपोर्ट में जावरा की तीन आशा कार्यकर्ता, हसन पालिया गांव से एक और रतलाम शहर से एक महिला के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 158 हो गई है. गौरतलब है कि जून महीने में 124 कोरोना के नए मरीज सामने आ चुके हैं. पॉजिटिव आए मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जहां अब एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हो गई है.
दरअसल रतलाम जिले में मंगलवार को जावरा के 4 मरीजों सहित कुल 5 मरीज सामने आए हैं, जिसमें जावरा के कंटेनमेंट एरिया में सर्वे करने गई तीन आशा कार्यकर्ता भी शामिल हैं. जिसके बाद कंटेनमेंट जोन में काम करने वाले अन्य स्टाफ का भी सैंपल लिया गया है.
बहरहाल रतलाम जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है, लेकिन राहत की बात यह है कि 131 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. इसके बाद अब कुल 21 एक्टिव मरीज शेष बचे हैं.