रतलाम। जिले के कनेरी गांव में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. गौरतलब है कि कृषि मंत्री के प्रभार वाले जिले में कर्ज से परेशान किसान की आत्महत्या का यह तीसरा मामला है. बता दें कि किसान जागदीश पाटीदार ने बीती रात जहरीली दवा पी ली थी, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
परिजनों के अनुसार जगदीश पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था, जिसके चलते उसने अपनी पूरी 5 बीघा जमीन बेचकर 30 लाख रुपए का कर्ज अदा कर दिया था, लेकिन निजी कर्ज कम नहीं नहीं हो रहा था, जिससे परेशान होकर किसान ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.